Charama CG News सुविधाओं और भवन मरम्मत की बांट जो रहे चारामा की जर्जर हेल्थ वेलनेश सेंटर

Charama CG News

Charama CG News सेंटरो में बिजली कनेक्शन नहीं


Charama CG News चारामा-विकासखण्ड चारामा के हेल्थ वेलनेश सेंटर सुविधाओं और भवन मरम्मत की बांट जो रहे है। विकासखण्ड चारामा में लगभग 27 सेंटर है। जो ग्रामीणो की चिकित्सीय सुविधाओं को देखते हुए स्थापित किये गये है। लेकिन स्थापित सेंटर के भवन खुद ही जर्जर है।

Charama CG News लगभग सभी सेंटरो की स्थिति एक जैसी है। जहाँ कई सेंटरो मे फर्श खराब है तो कुछ सेंटरो मे खिडकी दरवाजे खराब हो चुके है। और तो और कुछ सेंटरो मे बिजली कनेक्शन नहीं है। ऐसे मे कैसे संचालित होगे ये सेंटर, यह समझ से परे है।

Charama CG News हालाकि बीते वर्ष 2021 मे इन सेंटरो मे से 07 अत्यधिक जर्जर भवनो के मरम्मत हेतु शासन से 22 लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान की गई थी। उस राशि को सम्बधित एंजेसी विभाग द्वारा सेंटरो के आवश्यक्ता व प्रमुखता के आधार पर विभाजित कर स्टीमेट तैयार करते हुए मरम्मत कराया गया।

Charama CG News लेकिन राशि की आभाव मे अभी भी सेंटरो मे मुख्य कार्य छुट गये है। यह कहा जा सकता है। कि भवन की मरम्मत हो गई, लेकिन भवन मे जो सुविधाएँ होनी चाहिए, वह अभी तक सेंटरो को नही मिल पा रहा है। बीते एक वर्ष से अधिक का समय बीत चुका है। भवनो के मरम्मत के चलते हेल्थ वेल नेस सेंटरो पंचायत भवन व स्कुलो में संचालित किये जा रहे है।

Charama CG News जिसके चलते ग्रामीणों को समय पर कई बार चिकित्सीय सुविधाए नही मिल पाती है। तो कई बार चिकित्सा कर्मचारियो को भी कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। वर्तमान में ग्राम खैरखैडा का हेल्थ वेल नेस सेंटर सबसे ज्यादा सुविधा से वंचित हो रहा है।

आधे अधुरे निर्माण के बीच चिकित्सा कर्मचारियो पर भवन में प्रवेश कर अस्पताल चलाने को मजबूर किया जा रहा है। जबकि भवन में न ही बिजली है और न ही पानी और न ही फर्स और दरवाजे खिडकी और जो दरवाजे खिडकी लगी भी है उन्हें एक झटके से तोड़ा जा सकता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU