Charama Cg News नवचयनित शिक्षकों ने स्टाइपेंड मुक्त करने की मांग रखा

Charama Cg News

Charama Cg News नवचयनित शिक्षकों ने स्टाइपेंड मुक्त करने की मांग रखा

Charama Cg News चारामा-चारामा में नवचयनित शिक्षकों द्वारा विधानसभा उपाध्यक्ष व भानुप्रतापपुर क्षेत्र विधायक मनोज मंडावी जी को नए शिक्षकों को मिलने वाले स्टाइपेंड के स्थान पर भर्ती सम्बन्धी राजपत्र में उल्लेखित वेतन प्रदान किए जाने हेतु ज्ञापन दिया गया।

Charama Cg News नवचयनित शिक्षक धर्मेन्द्र कुमार साहू ने बताया कि 14580 शिक्षकों का भर्ती मार्च 2019 में जारी हुआ था जिसमें समस्त चयन प्रक्रिया 2019 के अंत तक हो गया था लेकिन भर्ती शुरू होने के बाद अंतिम पड़ाव में ही अधिकारियों द्वारा भर्ती राजपत्र नियम को दरकिनार करते हुए नए चयनित शिक्षक को 100 रुपए में 70 रुपए अर्थात 100% वेतन के स्थान पर अलग अलग तीन साल सिर्फ 70प्रतिशत,80प्रतिशत,90प्रतिशत वेतन देने का प्रावधान कर दिया गया.

Charama Cg News चयनित शिक्षक के कर्मचारी डाटा में इस स्टाइपेंड का उल्लेख नही है अपितु उसका मूल वेतन पूरा दिखाया जा रहा फिर भी मूल वेतन का 30% राशि को काट दिया जा रहा।चयनित शिक्षक साथी पूरे छत्तीसगढ़ में अलग अलग संभाग में सेवाएं दे रहे हैं सालाना बहुत नुकसान हो रहा है।

Charama Cg News स्वास्थ्य विभाग में कर्मचारियों को स्टाइपेंड मुक्त किया गया जबकि शिक्षकों के लिए स्टाइपेंड तंत्र बनाया गया है।नवचयनित शिक्षक जब शतप्रतिशत अपना शैक्षिक सेवाएं दे रहे हैं तो वेतनमान भी शतप्रतिशत दिया जाना चाहिए।स्टाइपेंड मुक्त कर शतप्रतिशत वेतनमान मांग आवेदन में संजय देवांगन,आशीष गभेल,गौरव गोस्वामी,उत्तम वर्मा,पीयूष कुमार शामिल रहे ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU