Charaama News : भाजपा को 15 साल के शासन में याद नहीं आया गांव गरीब किसान, अब जा रहे हैं गौठान…नरेंद्र यादव

Charaama News : भाजपा को 15 साल के शासन में याद नहीं आया गांव गरीब किसान, अब जा रहे हैं गौठान...नरेंद्र यादव

Charaama News : भाजपा को 15 साल के शासन में याद नहीं आया गांव गरीब किसान, अब जा रहे हैं गौठान…नरेंद्र यादव

Charaama News : चारामा : भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए जा रहे हैं चलबो गौठान कार्यक्रम पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए गौ सेवा आयोग के सदस्य नरेंद्र यादव ने कहा की जींस भारतीय जनता पार्टी को छत्तीसगढ़ में अपने 15 साल के शासन काल में गांव गरीब व किसान की याद नहीं आई उसको अब चुनावी वर्ष में गौठान की याद आ रही है

https://jandhara24.com/news/160375/post-office-recruitment-2023-direct-recruitment-in-post-office-without-exam-see-full-details/

Charaama News : 15 साल के शासनकाल में गांव गरीब और किसान के लिए एक भी योजना ना बनाकर केवल जूते चप्पल टिफिन साड़ी मोबाइल बांटने के नाम पर कमीशन खाने वाले लोग जिस योजना की पूरे देश में तारीफ हो रही है उस पर उंगली उठा रहे हैं भूपेश बघेल सरकार की छत्तीसगढ़ मॉडल की आज पूरे देश में तारीफ हो रही है इनकी कई योजनाओं को केंद्र

सरकार ने पुरस्कृत किया है ऐसे में छत्तीसगढ़ के मुद्दा विहीन भाजपा अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए गौठान में जाकर नौटंकी कर रहे हैं छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार ने हर वर्ग के लिए काम किया है मजदूर किसान बेरोजगार व्यापारी सरकारी कर्मी कोटवार पटेल गायता पुजारी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मितानिन सभी वर्ग सरकार की योजनाओं से खुश हैं

छत्तीसगढ़ की जनता भारतीय जनता पार्टी के 15 साल के कुशासन और भूपेश बघेल सरकार के 4 साल के सुशासन को अच्छी तरह से समझ चुकी है और कहने लगी है भूपेश है तो भरोसा है इसीलिए यहां की जनता भारतीय जनता पार्टी के बातों में आने वाली नहीं है और उनके कार्यक्रम को जनता का समर्थन नहीं मिल रहा है छत्तीसगढ़ की जनता जानती है

Director Karan Johar’s birthday today : जाने माने डायरेक्टर करण जौहर का जन्मदिन आज

की भूपेश बघेल सरकार के आते ही गौठान योजना के तहत छत्तीसगढ़ के लगभग 3लाख एकड़ जमीन गौठान के लिए सुरक्षित किया एवं गौठान को ग्रामीण औद्योगिक पार्क के रूप में विकसित करके वंहा महिला समूह एवं गांव के बेरोजगारों को रोजगार देने का काम किया है जिसका परिणाम है कि बहुत से गौठान आज आत्मनिर्भर हो गए हैं अब उनको

सरकारी मदद की जरूरत नहीं है बहुत से गौठानों में गोबर एवं गोमूत्र खरीदी और वर्मी कंपोस्ट खाद बन रहा है गोबर से पेंट बन रहे गोबर से पुट्टी बन रही है और बहुत सारी इकाई चल रही है छत्तीसगढ़ में गौठानों का विकास चरणबद्ध तरीके से हो रहा है कुछ गौठान अभी आर्दश गौठान के रूप में विकसित हुए हैं

उसके बाद चरणबद्ध तरीके से अन्य गौठानो का विकास होगा लेकिन भारतीय जनता पार्टी केवल उन्हीं गौठानो में जा कर जनता को गुमराह कर रही है जहां अभी काम प्रारंभ नहीं हुआ है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU