Multilevel Parking Bilaspur : नगर निगम का मल्टीलेवल पार्किंग में पसरी अव्यवस्था

Multilevel Parking Bilaspur :

Multilevel Parking Bilaspur :  नगर निगम का मल्टीलेवल पार्किंग मे पसरी अव्यवस्था

Multilevel Parking Bilaspur :  बिलासपुर l रायपुर के बाद छत्तीसगढ़ के दूसरे सबसे बड़े बिलासपुर में महानगरीय सुविधाएं उपलब्ध कराने के नाम पर स्मार्ट सिटी फंड से अब तक 600 करोड़ रुपए से अधिक खर्च हो चुके हैं। अकेले मल्टीलेवल पार्किंग पर 59.33 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं।

आलम यह है कि कलेक्ट्रेट से लेकर जिला न्यायालय और जिला पंचायत कार्यालय के बाहर रोड पर गाड़ी पार्क किए जा रहे हैं, जबकि कलेक्टोरेट से बमुश्किल 50 मीटर के दायरे में 16.88 करोड़ रुपए की लागत से मल्टीलेवल पार्किंग का निर्माण किया जा चुका है।

हाल ही में नर्मदा नगर रोड पर साइकिलिंग को बढ़ावा देने के लिए 3.59 लाख की लागत से साइकिल ट्रैक का निर्माण किया गया, लेकिन यहां भी कई जगहों पर लोगों ने बिल्डिंग मटेरियल डंप कर रखा है। दिन-रात वाहनों की पार्किंग और दुकानें साइकिल ट्रैक पर आबाद रहती हैं। इस तरह पार्किंग खाली और रोड पर गाड़ियां खड़ी हैं।

 

Multilevel Parking Bilaspur :  जानिए पार्किंग पर कहां कितना खर्च

 

* कलेक्टोरेट परिसर में 16.88 (लोकार्पित)

* कोतवाली पार्किंग और दुकानों में 28.74 (निर्माणाधीन)

* पुराना बस स्टैंड में 13.99 (निर्माणाधीन)

* साइकिल ट्रैक और नाली में 3.59 लाख

सामूहिक जिम्मेदारी है, पार्किंग तक फ्री किया

 

Multilevel Parking Bilaspur :  स्मार्ट सिटी के एमडी, सीईओ और नगर निगम कमिश्नर अमित कुमार ने ‘आज की जनधारा’ के प्रतिनिधि से बातचीत में कहा कि, मल्टीलेवल पार्किंग का उपयोग सुनिश्चित करने के लिए ट्रैफिक पुलिस के सहयोग से इस दिशा में लगातार प्रयास किया जा रहा है। लोगों को वाहन पार्किंग स्थल पर पार्क करने की आदत डलवाने के लिए फरवरी के महीने में पार्किंग मुफ्त कर दी गई थी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU