(Chandrapur Police) चंद्रपुर पुलिस ने किया बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश

(Chandrapur Police)

(Chandrapur Police) चन्द्रपुर पुलिस ने किया  दर्जन भर चोरी की बाइक को जब्त, ढाई लाख से ज्यादा की बताई जा रही कीमत

(Chandrapur Police)

(Chandrapur Police) सक्ती !  पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से एक दर्जन से अधिक बाइक जब्त किया है। जब्त बाइक की कीमत दो लाख 70 हजार रुपए बताई जा रही है। चोरी की गुत्थी सुलझाने में चंद्रपुर टीआई सतरूपा तारम एवं उनकी टीम का योगदान रहा।

(Chandrapur Police) चंद्रपुर पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस मामले में बड़ी बात यह है कि चोरी का आरोपी फरार है लेकिन पकड़े गए सभी आरोपी खरीददार हैं। पुलिस ने ९ आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेज दिया है।

(Chandrapur Police) पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि जिले में बाइक चोर गिरोह बेहद सक्रिय हैं। इनके कब्जे में बड़ी संख्या में चोरी की बाइक है। पुलिस ने सबसे पहले बस स्टैंड के पास कैलाश महंत चोरी की बाइक की बिक्री के लिए ग्राहक तलाश रहा है। इस दौरान पुलिस की टीम सक्रिय हुई और चोरी के आरोपियों की कड़ी जोड़ते हुए दर्जन भर से अधिक बाइक के साथ आधा दर्जन से अधिक बाइक खरीददार को गिरफ्तार कर लिया है।

गिरफ्तार आरोपी

नोवेल बरेठ पिता नीलाम्बर बरेठ 25 बिनोवा नगर, भरत चौहान पिता सुग्रीव चौहान 28 निवासी घुघवा थाना पुसौर रायगढ़, गौतम सिदार पिता उदय राम, सिदार 23 विनोबा नगर रायगढ, बजरंग बरेठ पिता भोग सिंह 47 डोमनपुर थाना चन्द्रपुर, मयाराम पिता हिरालाल यादव 35 बासनपाली थाना पुसौर जिला रायगढ़, देवेश सा पिता पंचराम 28 किसान शकरबोगा थाना चक्रधरनगर रायगढ़, शंकर कुम्हार पिता निरंजन 32 घुघवा पुसौर जिला रायगढ़, मनोज पटेल उर्फ सुनील पिता शिवनारायण पटेल 22 निवासी साल्हे थाना डभरा, नवीन चौहान पिता हिमांचल 31 निवासी राधापुर

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU