(Chandrapur MLA) प्रतिदिन लगती है चंद्रपुर विधायक के निवास पर जन चौपाल

(Chandrapur MLA)

(Chandrapur MLA) ग्रामीणों के साथ बैठकर समस्याओं का तत्काल निराकरण

(Chandrapur MLA) सक्ती !   चंद्रपुर विधायक राम कुमार यादव के निवास पर प्रतिदिन लगती है जन चौपाल सैकड़ों की संख्या में विधानसभा क्षेत्र से अपनी समस्याओं को लेकर विधायक को कराते हैं अवगत सभी आए हुए ग्रामीणों के साथ बैठकर उनकी समस्याओं को तत्काल निराकरण करते हैं !

आपको बता दें कि सक्ती जिले के चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामकुमार यादव जो गरीबी रेखा के अंतर्गत आते थे और कच्ची झोपड़ी नुमा घर में आज भी रहते हैं और इनके द्वारा गणित संघर्ष और मेहनत करते हुए विधायक बने हैं क्षेत्र की जनता के सहयोग एवं आशा के साथ जनपद सदस्य सहित अनेकों पद पर रहते हुए चंद्रपुर विधायक के रूप में ग्रामीणों ने उन्हें चुना ग्रामीणों ने जिस आशा और विश्वास के साथ चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव को चुना था उनके विश्वास पर खरा उतर रहे हैं !

(Chandrapur MLA) विधायक राम कुमार यादव दूर-दराज से आए हुए ग्रामीणों ने बताया कि कई वर्षों से हमारे गांव में सड़क पानी बिजली की समस्याएं थी जिसका हम भाजपा के शासनकाल में लगातार विधायक सहित जनप्रतिनिधियों को पत्र व्यवहार कर उनको अवगत कराया गया था परंतु किसी प्रकार का हमें सुविधा नहीं मिल पाई थी जब से रामकुमार यादव विधायक बने हैं !

(Chandrapur MLA) हम गरीबों की समस्याओं को बैठकर सुनते हैं और समस्याओं का तत्काल निराकरण करते हुए हमारे गांव को मुख्य मार्गों से जोड़ने के लिए सड़क का निर्माण कराया गया है कान्हाकोट से आए हुए ग्रामीणों ने बताया कि 15 वर्षों से हमारे गांव में सड़क जर्जर स्थिति में थी और हमारे द्वारा भाजपा के मुख्यमंत्री तक को इससे अवगत कराया गया था परंतु हमारे ग्रामों में सड़क नहीं बन पाई थी वही हम गरीबों की समस्या को एक गरीब तबके के विधायक नहीं समझा और आज हमारे गांव में सड़कें स्कूल पानी लाइट की समस्या पूर्ण हो गई है !

(Chandrapur MLA) हम सभी ग्रामवासी विधायक रामकुमार यादव का धन्यवाद देते हैं आपको बता दें कि चंद्रपुर विधायक एक ऐसा विधायक है जो प्रतिदिन अपने आए हुए सभी ग्रामीण क्षेत्र के व्यक्तियों के साथ बैठकर स्वयं भोजन करते हैं और भोजन के दौरान प्रेम व्यवहार से सभी से चर्चा करते हैं इनके पास छोटा बड़ा का किसी प्रकार का भेदभाव नहीं है !

सभी ग्रामीणों के साथ स्वयं जमीन में बैठकर ही भोजन करते हैं इनकी उदारता और सरल स्वभाव को देखकर चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के जनता सहित पूरे अधिकारी कर्मचारी भी इनकी प्रशंसा करते हैं कि एक सरल स्वभाव का विधायक के द्वारा दूरदराज से आए हुए से पूछा जाता है कि आप किस सुविधा से पहुंचे हैं अगर जो व्यक्ति किसी प्रकार से पैदल या अन्य साधनों से आए हैं और साधन नहीं है कहने पर उन्हें साधन मुहैया की जाती है !

 

(Chandrapur MLA) आने जाने तक की व्यवस्था स्वयं इनके द्वारा किया जाता है ग्रामीणों का कहना है कि हमारे विधानसभा क्षेत्र में पहली बार हमने ऐसा विधायक पाया है जो हम सभी गरीबों के बीच बैठकर हमारी समस्याओं को सुनते हैं और तत्काल निराकरण करते हुए स्वयं हमारे बीच बैठकर भोजन करते हैं और हमारे परिवार में किसी प्रकार की घटना दुर्घटना होती है उसमें स्वयं खड़े होकर समस्याओं का निराकरण करते हुए आर्थिक मदद भी करते हैं हम चाहेंगे कि हमेशा हमें ऐसा ही विधायक इस विधानसभा क्षेत्र में मिले जो हम गरीब दीन दुखियों की समस्या को समझें इस संबंध में विधायक रामकुमार यादव ने बताया कि प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री बने हैं उन्होंने छत्तीसगढ़ के अंतिम छोर चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र मैं विकास की गंगा बहा दी है !

(Chandrapur MLA) रामकुमार यादव ने बताया कि प्रत्येक ग्राम मुख्य मार्गो से जुड़ चुके हैं और हर ग्राम पंचायतों में मंगल भवन स्कूल पानी लाइट की सुविधा कराई गई मैं एक अत्यंत गरीब परिवार का व्यक्ति हूं और जब गरीब परिवार पर किसी प्रकार की समस्या आती है तो उसे कितनी परेशानी होती है इससे मैं अवगत हूं और आज जो जनता ने मुझे आशा और विश्वास के साथ एक निर्धन गरीब परिवार के व्यक्ति को विधायक के रूप में चुना है इसीलिए मैं इनके आशा विश्वास के साथ कार्य करने में मुझे बहुत अच्छा लगता है !

जब पूरे क्षेत्र के ग्रामीण मेरे निवास पर पहुंचते हैं और उनकी समस्याओं का निराकरण मेरे द्वारा किया जाता है तो उनके चेहरे खिल उठते हैं क्योंकि मैं स्वयं छोटे-छोटे कार्य के लिए अनेकों जनप्रतिनिधियों अधिकारियों के पास जाता था और कार्य नहीं होता था जिससे मुझे निराशा होती थी और जो पीड़ा मुझे होती थी वह पीड़ा इन्हें ना हो लोगों की पीड़ा को मै जानता हूं !

समझता हूं क्षेत्र से आए हुए सभी गरीब छोटे-बड़े सामान्य हर व्यक्ति ग्रामीणों का कार्य तथा आर्थिक मदद करता हूं अगर क्षेत्र के जनप्रतिनिधि ऊंचे पद पर आसीन व्यक्ति अगर सामान्य वर्ग गरीब तबके के लोगों के साथ बैठकर उनकी समस्या को सुनता है और उनके साथ बैठकर स्वयं भोजन करता है तो कितना आनंद प्राप्त होता है यह सब मैं इसलिए कह रहा हूं कि मैं स्वयं बड़े-बड़े जनप्रतिनिधि विधायक सहित अन्य लोगों के पास जाता था परंतु मुझे उनके व्यवहारों से जो पीड़ा होती थी !

यह सब देख कर मैं आज मेरे निवास पर आए हुए सभी व्यक्तियों के साथ बैठकर समस्या को सुनता हूं और उन्हें हर संभव मदद करता हूं क्योंकि उन्हें भी यह महसूस ना हो कि हम विधायक के निवास गए थे और हमें विधायक ने बात नहीं किया और मैं सभी से कहना चाहूंगा कि हर क्षेत्र के जनप्रतिनिधि ग्रामीण क्षेत्र दौरान चल क्षेत्र में रहने वाले व्यक्तियों का जब तक विकास नहीं होगा !

तब तक देश का विकास नहीं होगा इसीलिए हर जनप्रतिनिधि अपने क्षेत्र के ग्रामीण गरीब जनता की समस्याओं को सुने और उनका निराकरण करें और क्षेत्र के अंतिम छोर तक विकास का कार्य करें !

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU