Champa Ravana Dahan कीचड़ और दलदल में हुआ रावण दहन

Champa Ravana Dahan

Champa Ravana Dahan मैदान के कीचड़ दलदल से रावण को भी हुआ होगा संकोच

Champa Ravana Dahan चांपा ! कल चांपा नगर में जिला प्रशासन सहित दशहरा आयोजन समिति के देखरेख में रावण का पुतला दहन परंपरागत आयोजन के तहत कार्यक्रम संपन्न हुआ जहां एक ओर आयोजन समिति के द्वारा भव्य और बेहतर ढंग से रावण पुतला निर्माण कर दहन का अनुकरणीय आयोजन किया गया !

Champa Ravana Dahan जिसका लोगों ने प्रशंसा किए। तो वहीं दूसरी ओर चांपा नगरपालिका के जिम्मेदार अधिकारी के नाक नीचे जो कीचड़ रुपी दलदल चारों तरफ पसरी हुई देखी गई उससे आम जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा वही अधर्म एवं पाप के प्रतीक दुराचारी रावण को भी वहां फैली किचड़ को देखकर बड़ा संकोच हुआ होगा और उस अधर्मी को भी यह एहसास हुआ होगा कि चांपा पालिका निष्क्रिय हो चुका है चांपा पालिका के जिम्मेदारों को यह भली-भांति अहसास था कि इन दिनों बे मौसम बरसात का माहौल देखने को मिल रहा है !

Champa Ravana Dahan ऐसी स्थिति में जहां एक ओर 5 तारीख को दशहरा उत्सव के अंतर्गत इसी मैदान में रावण दहन का आयोजन होना रहता है ऐसी हालात को जानते समझते हुए भी उनके द्वारा जो लापरवाही बरती गई है उसे लेकर आम जनता जमकर चौक चौराहों में चर्चा के दौरान कोसने के लिए मजबूर हो रहे हैं क्योंकि ऐसे स्तर का कार्यों से चांपा पालिका का नाम निसंदेह बदनाम होने जैसा है पालिका के जिम्मेदारों को चाहिए था कि आयोजन के मद्देनजर पहले ही मैदान से पानी निकासी का इंतजाम करना चाहिए था !

Champa Ravana Dahan वहीं दूसरी ओर जहां दल दल एवं कीचड़ देखने को मिल रहा है ऐसे स्थानों को चिन्हांकित कर सूखा करने के लिए कई तरह का इंतजाम किया जा सकता था लेकिन नगर सरकार के कर्णधारों की लापरवाही की बांगी देखिए यह सब जानते समझते हुए भी आम जनता को किचड़ एवं दलदली से जूझने के लिए विवश कर दिया गया, मैदान में फैली किचड़ को नजरअंदाज किए जाने से एक तरफ जनता को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ा। वहीं दूसरी ओर रावण भी पुतला दहन के पहले संकोच के मारे मर गया होगा।

अनेक लोगों का जूता चप्पल हुआ कीचड़ के हवाले

Champa Ravana Dahan चांपा स्थित भालेराय मैदान में कल 5 अक्टूबर को भव्य रावण पुतला दहन का आयोजन रखा गया था इस दौरान चांपा ही नहीं अपितु आसपास के सैकड़ों ग्रामीण क्षेत्रों से हजारों की तादाद में बच्चे बूढ़े महिलाएं पुतला दहन को देखने के लिए पहुंचे थे लेकिन मैदान में व्याप्त किचड़ एवं दलदली में सैकड़ों लोगों का जूता चप्पल इस गंदगी और कीचड़ के हवाले हो गया जिसमें महिलाएं तथा मासूम बच्चों को भारी दिक्कतें होती रही और किचड़ में फंसे हुए जूता एवं चप्पलों को निकालना आसान काम नहीं था !

Champa Ravana Dahan ऐसे हालात में मजबूर असहाय लोग मैदान में फैली हुई किचड़ में कहां इस कदर भीड़ के मद्देनजर अपना जूता चप्पल ढूंढते फिरते ऐसे हालात में वेअपना जूता चप्पल को वहीं पर छोड़कर पैदल आगे बढ़ने के लिए विवश हो रहे थे यह केवल एक उदाहरण मात्र है अनगिनत लोगों किचड़ में गिरकर सराबोर भी हुए ऐसे ही परेशानियों का सामना करना पड़ा आखिरकार हम पूछना चाहते हैं मैदान में पहुंचे आगंतुकों को होने वाली इस परेशानियों के लिए जिम्मेदार कौन हैं !

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU