Champa Municipality चांपा पालिका में भ्रष्टाचार की अंधेर गर्दी सातवें आसमान पर

Champa Municipality

Champa Municipality केंद्र सरकार जनित प्रधानमंत्री आवास योजना पर पलीता लगा रहा चांपा पालिका

Champa Municipality
Champa Municipality चांपा पालिका में भ्रष्टाचार की अंधेर गर्दी सातवें आसमान पर

Champa Municipality जांजगीर-चांपा !  जिला उप मुख्यालय चांपा पालिका में भ्रष्टाचार की अंधेर गर्दी सातवें आसमान पर है गरीब एवं असहाय वर्ग को भी नहीं छोड़ा जा रहा जिन लोगों का हक हिस्सा बनता है उन्हें भी प्रधानमंत्री आवास योजना का नियमानुसार लाभान्वित करने के नाम पर कमीशन राशि की मांग की जा रही है !

जबकि केंद्र सरकार द्वारा बहुउद्देशीय योजना के तहत गरीब एवं असहाय वर्ग को रहने के काबिल छत छज्जा मुहैया कराने के लिए एक महती योजना देश के गरीबों के नाम प्रधानमंत्री आवास योजना को संचालित किया जा रहा है !

https://jandhara24.com/news/114278/bjp-mission-2023-chhattisgarh-will-embark-on-a-new-pattern-regarding-election-preparations-bjp-know-bjp-initiative-campaign-launched/.

Champa Municipality भवन अनुज्ञा के नाम पर राशि की अनुचित मांग

Champa Municipality इस महत्वपूर्ण योजना पर भी चांपा पालिका के अधिकारी एवं कर्मचारी चील की तरह नजरें गड़ाए बैठ चुके हैं ज्ञात हो कि इसके पूर्व अपने लोकप्रिय अखबार के माध्यम से एक नहीं अनेकों दफे चांपा कार्यालय में चल रही कमीशन एवं भ्रष्टाचार की गाथा प्रकाशित की जा चुकी है लेकिन भ्रष्टाचार के मादर में थिरकने वाले तथाकथित अधिकारी एवं कर्मचारी अपने आप को अनियंत्रित होकर कमीशन और भ्रष्टाचार के खेल को बढ़ावा देने पर आमादा नजर आ रहे हैं !

Champa Municipality जबकि पालिका कार्यालय के जिम्मेदारों को चाहिए कि जिन लोगों का नाम प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए चयनित किया जा चुका है उन लोगों को सदभावना पूर्वक योजना का लाभ दिलाया जाना चाहिए जो कि नियमानुसार उनका हक तथा अधिकार बनता है लेकिन इस पर भी पालिका के जिम्मेदारों द्वारा कमीशन का खेला किया जा रहा है यह पहला अवसर नहीं है इसके पहले भी कई लोगों ने इस योजना का लाभ नहीं दिलाने एवं कमीशन मांगने के नाम पर उच्च स्तर पर शिकायत की जा चुकी है !

Champa Municipality
Champa Municipality चांपा पालिका में भ्रष्टाचार की अंधेर गर्दी सातवें आसमान पर

इसके बाद भी इस भ्रष्टाचार तथा कमीशन के अंधेर गर्दी पर नियंत्रण नहीं हो पा रहा है चांपा पालिका क्षेत्र के जो लोग प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राही हैं यदि वे सक्षम होते तो पालिका कार्यालय के चक्कर पर चक्कर नहीं लगाते और वे स्वयं से अपना मनपसंद आशियाना बना लेते पर उनके हाथों में मकान बनाने के लिए समुचित संसाधन नहीं होने के कारणों से वे प्रधानमंत्री आवास योजना में लाभान्वित होने के लिए अफसरों कि ओर टकटकी लगाए बैठे होते हैं और अफसर अवसरो का अनुचित लाभ उठाने में लगे हुए हैं !

Nijaat Abhiyan निजात अभियान में थाना दीपका प्रभारी द्वारा किआ गया तीवरता हायर सेकेंडरी स्कूल में जागरूकता कार्यक्रम

ऐसे में प्रधानमंत्री आवास योजना को भ्रष्टाचार और कमीशन के अंधेरी सुरंग में जाने से भला कौन बचा सकता है ऐसे में उच्च पदस्थ अधिकारियों को इस समस्या पर संज्ञान लेते हुए चांपा पालिका में कुंडली मारकर बैठे हुए अधिकारियों पर समुचित कार्यवाही किया जाना अब जरूरी बन जाता है ताकि इस योजना के हितग्राहियों को नियमानुसार समुचित लाभ दिलाया जा सके !

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU