Champa Gaurav Path News : जिम्मेदारों ने डूबो दिया गौरव पथ की गौरव गाथा

Champa Gaurav Path News :

Champa Gaurav Path News : जिम्मेदारों ने डूबो दिया गौरव पथ की गौरव गाथा

Champa Gaurav Path News :
Champa Gaurav Path News : जिम्मेदारों ने डूबो दिया गौरव पथ की गौरव गाथा

Champa Gaurav Path News : चांपा। चांपा नगर में गौरव पथ पर फैली अव्यवस्था जन चर्चा का मुद्दा बन चुका है यहां बताते चलें कि प्रदेश शासन से चांपा नगर के सौंदर्यीकरण के नाम पर भारी-भरकम धनराशि जारी किया गया था !

https://jandhara24.com/news/109790/the-dead-body-of-the-middle-aged-found-in-the-breaking-kachana-pond-sensation-spread-in-the-area/

Champa Gaurav Path News : यह मुद्दा वही है जिसे लेकर जागरूक लोगों के द्वारा ही नहीं बल्कि कई विभिन्न जनप्रतिनिधियों के द्वारा बड़ी-बड़ी जन आंदोलन चलाए जाने के बाद गौरव पथ के निर्माण को स्वीकृति मिली थी !

स्वीकृति के बाद कई तरह के अवरोध एवं भ्रष्टाचार की आवाजें बुलंद भी हुई फिर भी कालांतर में जैसे तैसे करके गौरव पथ नगर वासियों को समर्पित किए जाने के बाद नगर के जिम्मेदार नगर सरकार के प्रतिनिधियों ने गौरव पथ के गौरव को डुबाने में कहीं कोर कसर नहीं छोड़ी !

Champa Gaurav Path News :
Champa Gaurav Path News : जिम्मेदारों ने डूबो दिया गौरव पथ की गौरव गाथा

Champa Gaurav Path News : आज इन्हीं लोगों की रहमो करम के कारण गौरव पथ अपनी दुर्दशा की आंसू स्वयं बहा रहा है क्योंकि निर्माण के बाद कभी गौरव पथ में फैली अव्यवस्था को व्यवस्था में बदलने की कहीं कोई पहल नहीं किए जाने के कारण आज गौरव पथ एक निशुल्क वाहन स्टैंड का रूप अख्तियार कर चुका है !

इन सब के उपरांत भी जिम्मेदारों को कभी इस बात का ध्यान ही नहीं आया कि चलो गौरव पथ में भी एक बार नजरें इनायत किया जाए बात यदि गौरव पथ से आगे चलकर करें तो पेट्रोल पंप से लेकर नया कॉलेज रोड तक यह पथ इस कदर जानलेवा साबित हो सकता है कभी किसी ने सोचा नहीं है जहां कुछ माह पहले नालियों का निर्माण किया गया है !

उस नालियों में सीमेंट का स्लैब तक डालना जरूरी नहीं समझा गया है यहां तक कि नाली निर्माण में इस्तेमाल किया गया सरिया कई स्थानों पर खतरनाक ढंग से धारदार दिखाई पड़ रहा मानो शिव शंकर भोलेनाथ का त्रिशूल जान पड रहा है कहने का तात्पर्य यह है कि बजट पास कराने के बाद नालियों का निर्माण करा दिया गया पर इसके बेहतर संचालन के लिए कई स्तरों पर भारी लापरवाही साफ नजर आ रही है !

क्या इस खुली नालियों में बुजुर्ग तथा बच्चे गिरकर घायल नहीं हो सकते हैं,क्या इन नालियों में लगे हुए धारदार छड़ के टुकड़े लोगों के लिए जी का काल साबित नहीं हो सकता है !

Specifics of the law : कानून की बारीकियों से पुलिस वालों को कराया गया अवगत

जैसे कई बातें यहां सुबह शाम सैर सपाटा पर निकलने वाले लोगों के मन में बिजली की भांति कौंध रहा है यदि इतनी बड़ी रकम से नव निर्माण कर जनता को समर्पित किया जाना है तो फिर इस कदर लापरवाही किए जाने का अर्थ क्या निकलता है !

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU