चेम्बर ने अनब्रांडेड खाद्य सामग्री पर लगने वाले जीएसटी पर जताया विरोध

State Vice President of Kharsia-Chhattisgarh Chamber of Commerce and Industries Ashok Aggarwal, State Minister Sunil Sharma, Kharsia Chamber President Ramnarayan Soni Birch told that GST on unbranded food items by the government.

 

अपंजीकृत खाद्य उत्पादको पर जीएसटी लगने से मध्यम एवं निम्नवर्ग का व्यापार होगा प्रभावित और आम आदमी को खाद्य वस्तुएं मिलेगी महंगी: अमर पारवानी

 

खरसिया-छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक अग्रवाल,प्रदेश मंत्री सुनील शर्मा,खरसिया चैम्बर अध्यक्ष रामनारायण सोनी सन्टी ने बताया कि शासन द्वारा खाद्य सामग्री के अनब्रांडेड पर जीएसटी लगने की तैयारी कर रही है इसी संदर्भ में छत्तीसगढ़ चेम्बर की दिनांक 23 जून 2022 को चेम्बर भवन में एक आवश्यक बैठक आयोजित हुई।

Also read : https://jandhara24.com/news/102746/cm-bhupeshs-meeting-will-start-again-on-june-25-will-be-on-a-tour-of-this-assembly-constituency/

चेम्बर प्रदेश अध्यक्ष श्री अमर पारवानी ने बताया कि वर्तमान में छत्तीसगढ़ प्रदेश में लगभग 3 हजार से ज्यादा खाद्य सामग्री के उद्योग संचालित होते हैं जिसमें राईस मिल, दाल मिल, पोहा मिल, बेसन एवं फ्लोर मिल शामिल है जिसमें लगभग 3 लाख से ज्यादा श्रमिक काम करते हैं तथा प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से 5 लाख से ज्यादा लोगों पर रोजगार का संकट पैदा हो जायेगा।
श्री पारवानी ने आगे बताया कि छत्तीसगढ़ प्रदेश का उत्पादन मध्यमवर्गीय परिवार के हिसाब से उत्पादन होता है किन्तु यदि उस उत्पादन पर शासन द्वारा जीएसटी लगा दिया जायेगा तो वह उत्पादन महंगा हो जायेगा जिससे कि मध्यमवर्गीय परिवार पर महंगाई का अतिरिक्त बोझ उत्पन्न हो जायेगा एवं बड़ी-बड़ी मल्टीनेशनल कंपनियां छत्तीसगढ़ के खाद्य उद्योग को विपरीत रूप से प्रभावित करेगी जिससे कि छत्तीसगढ़ के खाद्य उद्योग बंद होने की कगार पर आ जायेंगे।

Also read : https://jandhara24.com/news/102751/big-news-sfi-workers-vandalized-rahul-gandhis-office-in-wayanad-know-the-reason/

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि प्रदेश के सभी सांसदों को इस संबंध में पत्र प्रेषित किया जायेगा जिससे जीएसटी कौंसिल में होने वाली बैठक में मध्यमवर्गीय जनता की तकलीफों से अवगत करवाया जायेगा।
बैठक में चेम्बर प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष राजेन्द्र जग्गी, विक्रम सिंहदेव,राम मंधान,प्रदेश महामंत्री,अजय भसीन, कार्यकारी महामंत्री,कपिल दोशी,दाल मिल एसोसिएशन, बेसन&पोहा मिल एसोसिएशन,
आटा मिल एसोसिएशन,के पदाधिकारियों सहित अनेक एसोसिएशन के प्रतिनिधि, व्यापारीगण प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU