(Challengers Kabaddi Competition) कबड्डी प्रतियोगिता मडई मेले एवं डांस प्रतियोगिता कार्यक्रम मे पंहुचे मनहरण राठौर

(Challengers Kabaddi Competition)

(Challengers Kabaddi Competition) कबड्डी प्रतियोगिता मडई मेले एवं डांस प्रतियोगिता कार्यक्रम मे पहुँच मनहरण राठौर

(Challengers Kabaddi Competition) सक्ति– ग्राम पंचायत पुटेकेला मे आयोजित ओपन चैलेंजर्स कबड्डी मड़ई एवं डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया एवं भव्य मड़ई मेला का आयोजन कबड्डी प्रतियोगिता समिति तथा समस्त ग्रामवासी के द्वारा आयोजित किया गया था !

(Challengers Kabaddi Competition) 4 फरवरी को समापन कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य मनहरण राठौर पहुंचे जहां आयोजन समिति द्वारा मुख्य अतिथि कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सरपंच  किरण गजाधर कंवर का आयोजन समिति द्वारा पुष्पहार पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत अभिनंदन किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि द्वारा खिलाड़ियों से परिचय लेते हुए ट्रास कर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया इस अवसर पर मनहरण राठौर ने खिलाड़ियों से कहा कि सभी खिलाड़ी हार और जीत पर ना खेलें अपना लक्ष्य बनाकर खेलें कि हमें जीतना ही है परंतु जब मुकाबला होता है तो किसी एक को हारना ही पड़ता है और किसी एक को जीतना पड़ता है !

(Challengers Kabaddi Competition) आप सभी खेल को खेल की भावना से खेलें और जीतने वाले टीम को यह नहीं समझना चाहिए कि मैंने आज जीत दर्ज की है और हारने वाली टीम को कभी भी निराश नहीं होना चाहिए कि उसकी हार हुई है !

लगातार खेल का अभ्यास करते रहें और हार को जीत में बदलें कबड्डी प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 21 हजार रुपए, द्वितीय 15000 हजार रुपए, तृतीय 1000 हजार रुपए एवं चतुर्थ स्थान प्राप्त करने वाली टीम को 500 रुपए का पुरस्कार प्रदान किया गया साथ ही बेस्ट रेडर को 1000 रुपए, बेस्ट केचर 1000 रुपए का पुरस्कार वितरण किया गया !

चैलेंजर्स कबड्डी प्रतियोगिता एवं भव्य मड़ई मेला के समापन समारोह में मुख्य अतिथि मनहरण राठौर अध्यक्षता किरण गजाधर सरपंच के द्वारा किया गया। चैलेंजर्स कबड्डी प्रतियोगिता एवं भव्य समापन एवं पुरस्कार वितरण मुख्य अतिथि प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य मनहरण राठौर किरण गजाधर कंवर के द्वारा खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण किया गया !

इस समापन कार्यक्रम के अवसर पर ज्ञान सिंह कंवर उदय सिंह कंवर मुकेश कंवर सतीश कंवर संतोष कवंर नितेश कुमार जय कवंर रामकृष्ण कुमार जय कंवर त्रिभुवन कवंर बरतू कंवर टिकेश्वर कवंर रोहित राठौर सहित आयोजन समिति के सदस्य एवं सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे !

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU