CG STATE छ्ग राज्य की जनता के दिलों में सदैव जीवंत रहेंगे अटल जी – शशि पवार

CG STATE

CG STATE सुंदरगंज वार्ड मे छ्ग राज्य स्थापना दिवस मनाया गया

CG STATE धमतरी। 1 नवंबर छ्ग राज्य स्थापना दिवस भाजपा द्वारा नगर के विभिन्न वार्डों तथा विभिन्न पंचायतों मे छ्ग राज्य निर्माता अटल बिहारी बाजपेयी जी का स्मरण कर उनके प्रति कृतज्ञता ज्ञापित किया। नगर के सुंदरगंज वार्ड मे स्थित हिंदू अनाथालय के बच्चों के बीच जाकर वरिष्ठ भाजपाइयों ने बच्चों को मिष्ठान वितरण कर स्थापना दिवस के अवसर पर दीप जलाकर खुशियाँ मनाई।

CG STATE इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप मे भाजपा जिलाध्यक्ष ठाकुर शशि पवार ने अटल जी के द्वारा इस देश और प्रदेश के लिये किये गये कार्यों को अतुलनीय बताया। उन्होंने कहा कि अटल जी छ्ग की जनता के दिलों मे हमेशा जीवंत रहेंगे। इस अवसर पर जिला महामंत्री कविन्द्र जैन ने प्रदेश को शून्य से शिखर की ओर ले जाने की दिशा मे अटल जी और डॉ रमन सिंह जी के योगदान को विस्तार से बताया।

CG STATE नेता प्रतिपक्ष नरेन्द्र रोहरा ने इस अवसर पर नगर वासियों को बधाई दी। कार्यक्रम मे मुख्य रूप से पूर्व महापौर अर्चना चौबे, विथिका विश्वास, अरविंदर मुंडी, जय हिंदुजा, रोहिताश मिश्रा, सविंदर सिंह, मनोज ठाकुर, लता सोनी, सुरेश वर्ल्यानी, श्रवण मेश्राम, तिलक राम, मनीष वाधवानी सहित हिंदू अनाथालय के बच्चे उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU