CG Rajnandgaon : गायिका अरुणा चावड़ा के भजनों से भक्ति रस में डूबा राजनांदगांव
CG Rajnandgaon : राजनांदगांव। कच्छ गुर्जर क्षत्रीय समाज में रामदेव वीर उत्सव का भव्य आयोजन किया गया। अनेक शहरों से आये भजन गायकों ने अपनी प्रस्तुति से संस्कारधानी के वासियों को मंत्रमुग्ध कर दिया। देर रात तक चले इस आयोजन में राजनांदगांव

Also read : CG Anti Corruption Bureau एन्टी करप्शन ब्यूरो ने रिश्वत लेते 2 लोगों को रंगे हाथ किया गिरफ्तार
CG Rajnandgaon : की जानी-मानी गायिका अरुणा चावड़ा ने अपने गाये भजनों से उपस्थित सभी लोगों को भक्ति के रंग मे रंग दिया। इस आयोजन में प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी बाबा के भक्तों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। रात्रि में भक्त प्रसाद के साथ-

साथ भजनों को कार्यक्रम देर रात तक चलता रहा। कृष्ण भजनाजली के कलाकार विनोद भाई वसाणी नागपुर से, हरसू भाई सोनी दुर्ग से और श्रीमती अरुणा चावड़ा राजनांदगांव के भजनों से पूरा शहर भक्तिमय हो गया। अरुणा चावड़ा के भक्ति
गीतों से श्रोतागण मंत्रमुग्ध हो गए और यह कार्यक्रम पूरी रात चलता रहा।
गौरतलब है कि अरुणा चावड़ा बॉलीवुड प्लेबैक सिंगर है, जिन्होंने काफी सारे हिंदी, छत्तीसगढ़ी एल्बम में अपनी आवाज

देकर अपनी पहचान बॉलीवुड तक बना चुकी है। उन्होंने काफी सारे भक्ति गीत के अलावा बहुत से नये एल्बम में अपने आवाज के जादू से लोगों के बीच अपनी एक अलग पहचान बनाई है। अरुणा के द्वारा पूर्व में गाये गए सभी गीतों को

श्रोताओं के द्वारा बहुत पसंद किया गया है। उक्त जानकारी संगीत संयोजन रमेश रामकार ने दी जिनकी अपनी टीम के द्वारा नागपुर में ही किये गए शहनाई वादन की सभी ने प्रशंसा की।