You are currently viewing CG Police एसएसपी प्रशांत अग्रवाल,एसपी संतोष सिंह और सुकमा एसपी की सीएम ने की बड़ी तारीफ, ये तीन थाने भी उत्कृष्ट
CG Police एसएसपी प्रशांत अग्रवाल,एसपी संतोष सिंह और सुकमा एसपी की सीएम ने की बड़ी तारीफ, ये तीन थाने भी उत्कृष्ट

CG Police एसएसपी प्रशांत अग्रवाल,एसपी संतोष सिंह और सुकमा एसपी की सीएम ने की बड़ी तारीफ, ये तीन थाने भी उत्कृष्ट

उमेश कुमार डहरिया

CG Police CG के बेस्ट एसपी सीएम ने की प्रशंसा,तीन थाने भी बेस्ट

CG Police रायपुर। कलेक्टर एसपी कॉन्फ्रेंस में लॉ एंड ऑर्डर को लेकर करीब 4 घंटे लंबी क्लास के बाद अफसरों के लिए अच्छी खबर आई है रायपुर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल कोरबा एसपी संतोष सिंह वह सुकमा एसपी सुनील शर्मा के कामकाज की सीएम भूपेश बघेल ने प्रशंसा की है !

CG Police वहीं प्रदेश के 3 थानों को भी उत्कृष्ट माना गया है मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कानून व्यवस्था को लेकर चिटफंड कंपनियों पर करवाई जुआ सट्टा अवैध शराब और विजिबल पुलिसिंग के मामले में एसपी की खिंचाई भी की उन्होंने अवैध नशे के मामले में यहां तक कह दिया कि आंकड़े बताने से काम नहीं चलेगा बल्कि कार्ययोजना बना कर दें !

CG Police वही जुए सट्टे को लेकर यह भी कहा कि आप कब तक रोक पाएंगे यह बताइए सीएम के तेवर अफसरों को असहज करने वाले थे सीएम ने 3 एसपी के कामकाज को सराहा है लॉ एंड ऑर्डर के लिए रायपुर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल राजनांदगांव एसपी रहते हुए महिलाओं वह कम्युनिटी पुलिसिंग के लिए संतोष सिंह सुकमा में एंटी नक्सल ऑपरेशन कुणाल कुमार अभियान के लिए सुनील शर्मा की तारीफ की

उत्कृष्ट थानों में कोतवाली रायगढ़ पाटन दुर्ग कोहकामेट नारायणपुर

Leave a Reply