CG News Today सक्ती SP के निर्देश पर नशे के अवैध कारोबार के विरुद्ध कठोर कारवाई जारी, देखिये VIDEO  

CG News Today

CG News Today पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सक्ती पुलिस ने 6 लीटर अवैध शराब के आरोपी को किया गिरफ्तार

 

 

CG News Today सक्ती। थाना क्षेत्र अंतर्गत गौरमुडा़ में रहने वाले व्यक्ति से 6 लीटर अवैध शराब के साथ आरोपी लेखराम पिता गुहाराम चौहान उम्र 55 वर्ष ग्राम गौरमुंडा थाना सक्ती गिरफ्तार किया हैं !

पुलिस अधीक्षिका  अंकिता शर्मा के द्वारा जिले में अवैध शराब कारोबारियों एवम नशे के विरूद्ध सख्त कार्यवाही के दिये दिशा निर्देश सभी थानों को दिए गए हैं।

CG News Today उक्त निदेशों के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  गायत्री सिंह के मार्गदर्शन पर सक्ति पुलिस सतत अभियान चला कर कारवाई कर रही है। दिनांक 21/2/24 को सक्ति पुलिस के द्वारा अवेध शराब के विरुद्ध अभियान में कार्यवाही हेतु नगर निरीक्षक विवेक शर्मा के द्वारा टीम रवाना की गई थी ।

इस अभियान के दौरान सक्ति पुलिस ने 6 लीटर जेरिकेन में महुआ शराब भरकर बिक्री कर रहे गौरमुंडा के लेखराम को पकड़कर शराब बेचते पाने पर आरोपी लेखराम के विरुद्ध धारा 34(2)आबकारी अधिनियम के प्रावधानों के तहत कारवाई करते हुए, बरामद शराब को जप्त करके आरोपी लेखराम पिता गुहाराम चौहान उम्र 55 वर्ष ग्राम गौरमुंडा सक्ति को गिरफ्तार कर  न्यायालय से रिमांड लेकर, जेल दाखिल किया गया है।

CG News Today उक्त कार्यवाही में आई संजय शर्मा, एचसी हरिशंकर, आरक्षक ,दीपक साहू,राघवेंद्र,महासिंह सिदार सेतराम डोरीलाल कटकवार,नामदेव जय नारायण की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Chhattisgarh’s GST enforcement wing छत्तीसगढ़ जीएसटी विंग की बड़ी कार्रवाई : तीन आयरन स्टील व्यवसायियों के यहां पकड़ी गई 6.75 करोड़ रूपए की जीएसटी चोरी

पुलिस अधीक्षिका सक्ती  अंकिता शर्मा ने कहा है, की सक्ति क्षेत्र में है कि नशे के अवैध कारोबार करने जुआ, सट्टा खेलने/खेलाने वालों तथा किसी भी प्रकार के अपराध में संलिप्त तत्वों के विरुद्ध कठोर कारवाई सतत जारी रहेगी।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU