CG News: कांग्रेस नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री वीरप्पा मोइली पहुंचे रायपुर एयरपोट,

 रायपुर। वरिष्ठ कांग्रेस कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री वीरप्पा मोइली का स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने स्वागत किया। जिसके बाद राजीव भवन में बैठक पर वीरप्पा मोइली ने कहा कि लोकसभा वार समीक्षा होगी। हर लोकसभा के अंदर आने वाले विधायक, पूर्व विधायक, प्रत्याशी, जिला अध्यक्ष, ब्लॉक अध्यक्ष सभी से कमेटी फीडबैक लेगी।

राजीव भवन की बैठक पर वीरप्पा मोइली ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को मजबूत करने के लिए आए हैं। आगामी चुनाव में कांग्रेस का परफॉर्मेस अच्छा रहेगा, जो खामियां होंगी उसे दूर करेंगे। आज महासमुंद और रायपुर लोकसभा की समीक्षा करेंगे। जिसके बाद बड़े नेताओं के साथ अलग से बैठक होगी। इसमें सचिन पायलट भी मौजूद रहेंगे।

वीरप्पा मोइली ने कहा कि बैठक के बाद एआईसीसी को रिपोर्ट सौंपेंगे, फिर बड़े नेता निर्णय करेंगे। लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को बेहतर प्रदर्शन करना चाहिए था, क्योंकि छत्तीसगढ़ में कई बेहतरीन लीडरशिप है। छत्तीसगढ़ कांग्रेस कहां गलत हुई है, इसका पता लगाएंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU