CG Navagarh : दवा को नशे के रूप में प्रयोग कर रहे युवा….

CG Navagarh : दवा को नशे के रूप में प्रयोग कर रहे युवा….

 

CG Navagarh : बीमारियों के इलाज के लिए प्रयोग होने वाली दवाएं नवागढ़ के कुछ भटके हुए युवा जिस उम्र मे युवा कैरियर बनाने मे पढ़ाई करते उस उम्र मे मेडिकल नशे मे चूर है बीमारियों के इलाज के लिए प्रयोग होने वाली दवाएं नवागढ़ के कुछ भटके हुए युवाओं को नशाखोरी के गर्त में धकेल रही है। कुछ कफ सीरप का या कुछ युवा एविल का और सबसे बड़ी बात अभी कुछ महीनों से नशे के लिये इंजेक्शन या अल्प्ररा जोलम, स्पासमों का युवा तो नशा के रूप में जमकर प्रयोग और बढ़ रहा है। मेडिकल स्टोर ही नहीं ये सीरप गांव में परचून की दुकानों पर भी आसानी से मिल जाती है। पिछले दिनों केंद्र सरकार की ओर से कुछ दवाओं पर प्रतिबंध का लोगों ने स्वागत किया है।

Pitru Paksh 2023 Start : पितृ पक्ष आज से शुरू, इन 5 राशियों पर होगी पितरों की विशेष कृपा……

CG Navagarh :साथ ही मांग की है कि इस प्रतिबंध पर सख्ती जरूरी है। इसकी निगरानी की जानी आवश्यक है।कुछ मेडिकल स्टोर अपनी कमाई के लालच में ऐसी दवाओं को किसी रजिस्टर्ड मेडिकल प्रैक्टीसनर की पर्ची के बगैर भी धड़ल्ले से बेचते आ रहे हैं। इन दवाओं के सहारे युवा नशाखोरी के आदी हो रहे हैं।नवागढ़ के सभी मेडिकल स्टोर मे नशे का सामान नहीं बेचने और पुरी तरीके से बंद हो जाने के बाद नवागढ़ ब्लॉक के आस पास गांव के मेडिकल ये नशे का सामान आसानी से उपलब्ध है ये कई गांव जा कर पड़ताल करने पर

Chhattisagrh News : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ली मैराथन बैठक

पता चल रहा हैअगर ऐसे ही होता रहा तो पुरे युवा कम उम्र मे क्राइम की ओर बढ़ते जा रहे हैऔर इस नशे को रोकने मे ड्रग विभाग पुरी तरीके से फेल है क्यो की ये नवागढ़ के आस पास के गांव मे 24 घंटे उपलब्ध कराया जा रहा हैकई समाजीक कार्यकरता गाँवो मे जा कर मेडिकल वालो को समझाइस भी दे रहे है की नशे का सामान बेचना बंद करे,कुछ व्यक्तिओ द्वारा भी समझाइस दिया गया परन्तु उन्हें ही मारने की धमकी दी जा रही है तथा इस विषय मे जल्द ही बेमेतरा पुलिस अधिछक को भी अवगत कराया जायेगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU