cg latest news ग्रामीण उपभोक्ता परेशान, बैंक प्रबंधन के प्रति दिखाई नाराजगी
cg latest news भानुप्रतापपुर। जिला सहकारी बैंक में ग्रामीणों को नही मिल रहा राशि।उपभोक्ताओ को
पूरे दिन इंतिजार के बाद शाम को खाली हाथ लौटना पड़ रहा है, जिससे बैंक प्रबंधन व शासन के प्रति नाराजगी जाहिर कर रहे है।
cg latest news गौरतलब हो कि शनिवार व रविवार दो दिन बैंक बंद रहता है। सोमवार को बैंक खुला दो दिन बंद रहने से राशि निकालने ग्रामीण उपभोक्ताओं के भीड़ अधिक रही। बात दे कि ग्रामीण अंचल के अधिकांश किसानों का खाता यही पर है, जिसके चलते हमेशा राशि निकालने के लिए किसानों की भीड़ सुबह से लगनी शुरू हो जाती है। समय व रुपये के अभाव के कारण कुछ किसानों को लंबे इंतजार के बाद भी राशि नही मिलपाती है।
cg latest news सोमवार को भी यही नजारा बैंक में देखने को मिला। सुशीला अमरों बुधन नरेटी अर्जुन बरन सिंह चमरू राम आदि ने बताया कि घर मे शादी ब्याह व अन्य कार्यक्रम होने के कारण किसान राशि निकालने सुबह से ही बैंक पहुचे थे, लेकिन राशि नही मिली। हमे अपना ही पैसा समय पर नही मिल पाता है तो बैंक में रखने का क्या फायदा। समय व खर्च के बावजूद मानसिक रूप से परेशान हो रहे है।