CG Latest News युवाओं की सोच कुछ हटकर बदल सकती है देश और समाज की तस्वीर

CG Latest News

CG Latest News युवाओं का सोच बदल सकता है देश और समाज की तस्वीर


CG Latest News सक्ती । ग्राम टैमर में युवाओं का सोच कुछ हटकर है , यदि युवा चाहे तो समाज की तस्वीर बदल सकते हैं , चाहे वह धर्मांधता , नशाखोरी , स्वच्छता , वृद्धजन सम्मान या फिर कन्या शिक्षा और संरक्षण का ही क्यों ना हो , ऐसा ही एक उदाहरण ग्राम पंचायत टैमर के युवाओं में देखने को मिल रहा है । ग्राम के युवाओं ने संकल्प लेकर अपने ग्राम के श्मशान घाट मैं स्वच्छता अभियान चलाकर बेजा कब्जा मुक्त करते हुए सौंदर्यीकरण करने का संकल्प लिए हैं !

CG Latest News इसी अभियान के अंतर्गत ग्राम के युवाओं ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है , ग्राम के श्मशान घाट को सत प्रतिशत मुक्तिधाम बनाने हेतु , जहां सदियों से दिवंगत लोगों का ग्राम के युवाओं और अंतिम संस्कार किया जा रहा है , इन सभी दिवंगत हुए लोगों पी सद्गति की कामना के साथ श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ मुक्तिधाम में ही आयोजित करने प्रतिबद्ध है ।

CG Latest News इस संबंध में सभी युवाओं के एक महत्वपूर्ण बैठक भागवत प्रवाह के संस्थापक आचार्य राजेंद्र जी महाराज के निवास में रखी गई सभी युवाओं ने मिलकर तय किया कि ग्राम मैं हम सब मिलकर इस सप्ताह यज्ञ के माध्यम से नई ऊर्जा के साथ रचनात्मक एवं सामाजिक प्रेरणा के क्षेत्र में संकल्प के साथ कार्य करेंगे , और ग्राम पंचायत के प्रतिनिधियों तथा एवं मातृ शक्तियों का सहयोग भी लेंगे ।

CG Latest News आने वाले जनवरी माह में 23 जनवरी से यह आयोजन सुनिश्चित करने की योजना बनाई गई , इस अवसर पर ट’केश्वर कुमार पटेल , चंद्रिका पटेल उपसरपंच , राधेश्याम पटेल पूर्व उपसरपंच , योगेश कुमार जयसवाल , शंकर लाल परेड , हेमंत जायसवाल , दिगंबर पटेल , प्यारे लाल पटेल , हरेंद्र दर्शन , मोहन प्यारे पटेल , जगदेव पटेल , प्रमोद साहू , नारायण प्रसाद मौर्य , ओम प्रकाश वैष्णव , अरविंद कुमार देवांगन , संतोष देवांगन , महेंद्र गवेल , चंद्रपुर पदयात्रा सेवा समिति के सभी सक्रिय कार्यकर्ता ,  माधुरी पटेल , शकुंतला सोनी ,  कुमारी पटेल ,  पूर्णिमा कुंभकार ,  ज्ञान भाई पटेल , आदि उपस्थित थे । 17 नवंबर को आयोजन की रूपरेखा तय करने हेतु आयोजित बैठक में सभी की उपस्थिति हेतु आग्रह किया गया है ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU