CG Korba News Today : रासेयो इकाई ने वॉल पेंटिंग, पोस्टर, नारा लेखन से गांव में दिया सुपोषण का संदेश

CG Korba News Today :

CG Korba News Today : रासेयो इकाई ने वॉल पेंटिंग, पोस्टर, नारा लेखन से गांव में दिया सुपोषण का संदेश

CG Korba News Today कोरबा । पोषण के संबंध में बच्चों व किशोरियों में जागरूकता लाने के लिए कमला नेहरू महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. प्रशांत बोपापुरकर के मार्गदर्शन में रासेयो स्वयं सेवकों द्वारा गोदग्राम पाली में शिविर आयोजित किया गया।

https://jandhara24.com/news/109790/the-dead-body-of-the-middle-aged-found-in-the-breaking-kachana-pond-sensation-spread-in-the-area/

CG Korba News Today  राष्ट्रीय पोषण माह की थीम पर बच्चों को शिक्षा तथा खेल और पढ़ाई को ध्यान में रखकर पूजा गुप्ता, श्रिया साहू, अमृतलाल आदि स्वयं सेवकों ने प्राथमिक विद्यालय परिसर पाली में संतुलित आहार, तिरंगा थाली, सुपोषण के लिए आवश्यक तत्वों को प्रदर्शित करते हुए पोस्टर बनाकर बच्चों को संतुलित आहार के बारे में जानकारी दी गई।

वरिष्ठ स्वयंसेवक जयप्रकाश पटेल के नेतृत्व में अभिषेक तिवारी ने विद्यालय तथा गांव की दीवारों पर पेंटिंग तथा नारा लिखकर हरी सब्जियां, सलाद, अनाज आदि खाद्य पदार्थों से मिलने वाले पोषण के संबंध में संदेश देने का कार्य किया।

CG Korba News Today  कार्यक्रम में उपस्थित सभी प्रतिभागियों को सुपोषित आहार लेकर स्वस्थ समाज तथा निरोगी राष्ट्र बनाने के लिए शपथ दिलाई गई।

वरिष्ठ स्वयंसेवक शाश्वत शर्मा ने बच्चों को पहाड़ा, गिनती, अंग्रेजी बोलने का अभ्यास करवाते हुए पांच हरी सब्जियां, पांच फल, पांच अनाज, दुग्ध उत्पाद तथा कंदों के नाम बताते हुए उनमें निहित पोषक तत्वों के बारे में बताया।

Bijapur news today विधायक और कांग्रेस नेताओं के फंड में जा रहा पंचायत और निर्माण कार्य का पैसा

CG Korba News Today  शिविर में रासेयो कार्यक्रम अधिकारी जीएम उपाध्याय, पंच तथा शाला विकास समिति के अध्यक्ष इंद्रपाल सिंह कंवर, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता लीला बाई यादव, स्थानीय स्वयंसेवक नाइसा सारथी, प्रियंका यादव, भगवती पटेल, दिव्यांश यादव, यस यादव आदि रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU