Kasdol News : सड़क पर मुर्दों का कब्जा…मामला जानने पढ़िये पूरी खबर
सड़क पर मुर्दों का कब्जा
कसडोल नगर पंचायत मुक्तिधाम ( श्मशान गृह ) के पास का मामला
भुवनेश्वर प्रसाद साहू
कसडोल समाचार
Kasdol News : अक्सर देखा जाता है कि जिन लोगों के पास रहने के लिए घर नहीं होता वह अक्सर सरकारी जमीन पर कब्जा कर लेते हैं ! कुछ वर्षों तक तहसील न्यायालय में मामला चलता है
Kasdol News : और फिर लंबे समय तक कब्जे के आधार पर पट्टा दे दिया जाता है ! इस तरह कब्जे की जमीन , कब्जा करने वाले की हो जाती है !
ये तो बात हुई , जीवित इंसानों की ! पर बलौदाबाजार जिला के अंतर्गत कसडोल नगर पंचायत के एक सड़क पर मुर्दों ने कब्जा कर रखा है !
जी हां ! आपने सही पढा़ ….
सड़क पर मुर्दों का कब्जा !
तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि यह कसडोल नगर पंचायत के अंतर्गत मुक्तिधाम ( श्मशान गृह ) के पास से गुजरने वाली एक सड़क का फोटो है ! यह सड़क , रिंग रोड और कसडोल नगर के मुख्य मार्ग को जोड़ने वाली सड़क है !
https://jandhara24.com/news/132164/nora-vs-jacqueline-fernandez/
इस सड़क के एक हिस्से पर पर मुर्दों ने कब्जा कर रखा है , इससे सड़क की चौड़ाई , एक जगह पर कम हो गई है !
मुक्तिधाम जाने वाले और उसके पास से गुजरने वाली इस सड़क पर चलने वाले लोग , अक्सर आश्चर्य में पड़ जाते हैं जब देखते हैं कि इस सड़क पर मुर्दों ने कब्जा कर रखा है और जिम्मेदार अधिकारीगण इसे हटा पाने में विफल है !
अक्सर सरकारी जमीन पर किए हुए कब्जों को , सरकारी अमला आकर तोड़ देता है , ध्वस्त कर देता है ! पर मुर्दों के इन कब्जों को किस आधार पर नहीं हटाया जा रहा है , यह सवाल कसडोल नगर के वासियों द्वारा एक दूसरे से पूछा जाता है !