CG Jagdalpur Latest News : दंडकारण्य जोनल कमेटी के 89 समेत 139 माओवादी मारे गए….
CG Jagdalpur Latest News : जगदलपुर. प्रतिबंधित और अवैध भाकपा नक्सली संगठन ने स्वीकार किया कि उन्हें वर्ष 2021-22 में बड़ा झटका लगा है. इस दौरान कुल 132 नक्सली मारे गए हैं।
Also read :Gujarat Election 2022 : सौराष्ट्र में 20 नवंबर से पीएम मोदी की रैलियां, तीन दिन में सात सभाएं करेंगे
CG Jagdalpur Latest News : इसमें से दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी क्षेत्र के 89 नक्सलियों की मौत का मुद्दा नक्सलियों ने पीएलजीए की 22वीं बरसी के मौके पर जारी प्रेस नोट में जिक्र किया है.

पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज सुंदरराज पी. के अनुसार नक्सली पीएलजीए के मौके पर जारी इस पुस्तिका में नक्सलवाद के खात्मे के लिए लागू की जा रही
कार्ययोजना और नक्सलवाद से हुए भारी नुकसान को लेकर उनकी हताशा साफ दिखाई दे रही है. नक्सली संगठन के खात्मे का डर आ रहा है

नक्सलियों का गढ़ माने जाने वाले कोर एरिया में पिछले तीन-चार सालों में पुलिस, सुरक्षा बल और स्थानीय प्रशासन ने जिस तरह लोगों की मनमर्जी के मुताबिक काम किया है, उससे जमीन खिसक रही है.
नक्सली। गौरतलब है कि भाकपा माओवादी संगठन के केंद्रीय सैन्य आयोग द्वारा हर साल 2 से 8 दिसंबर के पहले सप्ताह को पीएलजीए वर्षगांठ सप्ताह के रूप में मनाया जाता है।
विभिन्न मुठभेड़ों में उन्हें हुए नुकसान की जानकारी वर्ष भर प्रसारित की जाती है। 27 पन्नों की इस पुस्तिका में पुलिस मुखबिर और क्रांतिकारी विरोधी होने का आरोप लगाते हुए नक्सलियों द्वारा ग्रामीणों की हत्या का भी जिक्र है।
यात्री बस में आगजनी की घटना में शामिल दो नक्सली गिरफ्तार
बीजापुर जिले में चलाए गए नक्सल विरोधी अभियान के तहत मंगलवार को थाना उसुर का फोर्स इलाके में दबदबा बनाने के लिए सीतापुर से उसुर की तरफ निकला था.

ऑपरेशन के दौरान दो संदिग्धों को टेकमेटला पहाड़ी के पास छिपे हुए देखा गया। इस दौरान जवानों ने घेराबंदी कर संदिग्धों को पकड़कर पूछताछ की।
उसने अपना नाम नुपो हंगी उसूर, नुपो गंगा थाना उसूर बताया, वह उसूर थाने का नामजद आरोपी है. 15 सितंबर 2019 को सीतापुर से उसुर के बीच यात्री बस में आगजनी की घटना में कुशवाहा शामिल था.

गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ थाना उसुर में कार्रवाई के बाद उन्हें न्यायिक रिमांड पर बीजापुर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया.