CG Government School Education Department : कमलेश अमलीपारा, आलोक कन्या शाला और शशांक बख्शी शाला के बने अध्यक्ष

CG Government School Education Department :

CG Government School Education Department : छ.ग शासन स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देश पर प्रभारी मंत्री लखनलाल देवांगन ने किया अनुमोदित

 जिला भाजपा अध्यक्ष घम्मन साहू ने जारी की अधिकृत सूची

CG Government School Education Department : खैरागढ़ !   छ.ग शासन स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देश और केसीजी जिले के प्रभारी मंत्री लखनलाल देवांगन द्वारा अनुमोदित कर जनभागीदारी समिति का गठन किया गया है. उक्त सूची को जिला भाजपा अध्यक्ष घम्मन साहू ने विगत दिनों जारी किया जिसमें खैरागढ़ अमलीपारा हाई स्कूल का अध्यक्ष कमलेश कोठले, आदर्श शासकीय कन्या शाला का अध्यक्ष आलोक श्रीवास और सेजेस डॉ. पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी शाला का जनभागीदारी समिति अध्यक्ष शशांक ताम्रकार को बनाया गया है.

जानकारी अनुसार छ.ग शासन स्कूल शिक्षा विभाग, मंत्रालय महानदी भवन नवा रायपुर अटल नगर के पत्र क्रमांक/एफ 13-47/2010/20-3 (1) नवा एक रायपुर अटल नगर दिनांक 26.02.2024 द्वारा जिलों के प्रभारी मंत्रियों से मनोनयन एवं अनुमोदन प्राप्त कर शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के गठन की कार्यवाही सुनिश्चित किया गया था और उक्त आदेश के परिपालन में केसीजी जिले के प्रभारी मंत्री लखनलाल देवांगन द्वारा जिला-खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई के 77 हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी शालाओं में शाला प्रबंधन एवं विकास समिति (एसएमडी) के अध्यक्षों के नामों की सूची अनुमोदित कर नियुक्ति आदेश जारी करने हेतु निर्देशित किया है।

इसलिए छ.ग. शासन के निर्देश एवं प्रभारी मंत्री के अनुमोदन के आधार पर जिला-खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई के हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी शालाओं में शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्ष रूप में अनुभवी एवं जिम्मेदार लोगो को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है.

जिला भाजपा अध्यक्ष घम्मन साहू द्वारा जारी की गई अधिकृत सूची में खैरागढ़ अमलीपारा हाई स्कूल के जनभागीदारी समिति अध्यक्ष के रूप में बड़ी जिम्मेदारी खैरागढ़ भाजपा के बड़े चेहरे और वार्ड क्रमांक 14 के 2 बार के अजेय पार्षद और वर्तमान में भी पार्षद प्रतिनिधि एवं पूर्व मंडल भाजपा अध्यक्ष कमलेश कोठले को दी गई है.

खैरागढ़ के सिविल लाईन स्थित शासकीय कन्या शाला के जनभागीदारी समिति अध्यक्ष के रूप में बड़ी जिम्मेदारी भाजपा के पूर्व एल्डरमैन और सक्रिय भाजपा नेता आलोक श्रीवास को प्रदान की गई है जो लगातार भाजपा संगठन में बेहतर काम कर रहे है वही खैरागढ़ के सेजेस डॉ.पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी शाला के जनभागीदारी समिति अध्यक्ष के रूप में भाजपा के बेहद ऊर्जावान और युवा तुर्क हर कार्यक्रम में सक्रिय रहने वाले युवा जिला भाजपा मंत्री शशांक ताम्रकार शेंकी को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है.

New Delhi Big News एक पेड़ मां के नाम’ का अभियान : धरती माता की रक्षा के साथ ही मां को भी मिल रहा है सम्मान, सोशल मीडिया पर तेजी से हो रहा वायरल

CG Government School Education Department :  ये तीनो ही चेहरे नगर में निरंतर भाजपा के लिए बेहतर काम कर रहे है इसलिए शिक्षा के मंदिर में जनभागीदारी समिति अध्यक्ष बनाकर इस क्षेत्र में भी श्रेष्ठ कार्य करने की महती जिम्मेदारी इन्हें प्रदान की गई है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU