CG Former Chief Minister : छ्ग अटल जी की अमानत है उसकी दुर्दशा देख पीड़ा होती है- डॉ रमन

CG Former Chief Minister : छ्ग अटल जी की अमानत है उसकी दुर्दशा देख पीड़ा होती है- डॉ रमन

CG Former Chief Minister : छ्ग अटल जी की अमानत है उसकी दुर्दशा देख पीड़ा होती है- डॉ रमन

 

विधानसभा स्तरीय बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री ने की संगठन के कामकाज की समीक्षा

शक्ति केंद्र के दायित्ववान कार्यकर्ताओं में भरा जोश

CG Former Chief Minister :गुरुवार को धमतरी विधानसभा प्रवास बैठक में मुख्य वक्ता के रूप में धमतरी पधारे छ्ग के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने संगठन की विधानसभा स्तरीय बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ श्रद्धेय अटल जी के देन है और 15 साल उन्होंने प्रदेश को धरोहर के रूप संभाला और इसके सर्वांगीण विकास का प्रयास किया।

https://jandhara24.com/news/154390/upsc-vacancy-2023/

CG Former Chief Minister :वर्तमान सरकार मे इसकी दुर्दशा देख मन मे पीड़ा होती है। प्रदेश की जनता को खाद्य सुरक्षा, सभी के लिये शिक्षा, स्वास्थ्य की व्यवस्था, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 8 लाख किमी सड़कों का जाल बिछाया, शुद्ध पेय जल, आवास से लेकर मातृत्व योजना, शिशु मृत्यु दर में नियंत्रण जैसे महत्वपूर्ण कदम उठाये वो सारी योजनाएं आज ठप्प

Firing in Delhi’s Saket Court : दिन दहाड़े कोर्ट परिसर मे सस्पेंडेंट वकील ने महिला पर चलाई दनादन गोलिया….जानिए पूरा मामला

पड़ी है। इस सरकार मे अवैध खनन, अवैध शराब, माफिया राज और भ्रष्टाचार का बोलबाला है। उन्होंने कहा कि वो आज अपनी सरकार के कामकाज गिनाने नही आये हैं बल्कि संगठन की बैठक में शक्ति केंद्र के दायित्व वान कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देने आये हैं ताकि आने वाले चुनावों में फिर से एक बार कमल खिला कर विकास के

संकल्प को आगे बढ़ा सकें। उन्होंने इस दौरान केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं के 10 से अधिक हितग्राहियों का सम्मान भी किया। उनके आगमन पर भाजपा की रीति नीति से प्रभावित होकर धमतरी के बहुजन समाज पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं विधानसभा के प्रत्याशी रहे कन्हैया लाल साहू ने भाजपा प्रवेश किया। कार्यक्रम के पश्चात डॉ रमन सिंह ने

बंद कमरे में कोर ग्रुप से चुनावी रणनीति पर चर्चा की। स्थानीय मुद्दों को लेकर आंदोलनों की रूपरेखा तैयार करने प्रमुख नेताओं को कहा। उनके साथ रायपुर संभाग के प्रभारी एवं अकलतरा के विधायक सौरभ सिंह, जिले के प्रभारी नीलू शर्मा एवं विधानसभा प्रभारी राजीव पांडे भी बैठक में शामिल हुए। बैठक को विधायक रंजना साहू एवं जिलाध्यक्ष

ठाकुर शशि पवार ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन कविन्द्र जैन ने किया तथा आभार प्रदर्शन चेतन हिंदुजा ने किया। इस दौरान रामु रोहरा, इंदर चोपड़ा, कुंजलाल देवांगन, महेंद्र पंडित, नेहरू निषाद, सरला जैन, खिलेश्वरी किरण, हेमंत माला, बालाराम साहू आदि मंचस्थ रहे। बैठक मे मुख्य रूप से प्रितेश गाँधी, अरविंदर मुंडी, श्यामा

नरेश साहू, बीथिका विश्वास, प्रेमलता नागवंशी, विजय साहू, हेमंत चंद्राकर, मुरारी यदु, उमेश साहू, हेमलता शर्मा, बशीर अहमद, खुबलाल ध्रुव, रेशमा शेख, भूपेश शाह, डिपेंद्र साहू, प्रकाश गोलछा, राजेश गोलछा, विनोद पांडे, रोहिताश मिश्रा, कमल डागा, विनय जैन, भगत यादव, सौरभ मिश्रा, पवन गजपाल, ऋषभ देवांगन, राजेंद्र शर्मा,

ज्ञानिराम रामटेके, चंद्रकला पटेल, मोनिका देवांगन, अखिलेश सोनकर, अमन राव, प्रीतम साहू, मिश्री पटेल, कोमल यदु, अमित अग्रवाल, सुशीला नाहर, संतोष तेजवानी, नम्रता पवार, पीतांबर नांदेश्वर्, केशव साहू, चिरोंजी साहू, शिवप्रसाद साहू, जय हिंदुजा, अविनाश दुबे, संतोष , राकेश साहू, गीता शर्मा, ज्योति साहू, वेदराम, अर्जुन घाटगे, केवल साहू, विजय ठाकुर, दिलीप पटेल सहित बड़ी संख्या मे पदाधिकारी उपस्थित थे

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU