You are currently viewing CG DORNAPAL : थाना चिंतागुफा क्षेत्र में सक्रिय 01 नक्सली के द्वारा किया गया आत्मसमर्पण ।
CG DORNAPAL : थाना चिंतागुफा क्षेत्र में सक्रिय 01 नक्सली के द्वारा किया गया आत्मसमर्पण ।

CG DORNAPAL : थाना चिंतागुफा क्षेत्र में सक्रिय 01 नक्सली के द्वारा किया गया आत्मसमर्पण ।

CG DORNAPAL : थाना चिंतागुफा क्षेत्र में सक्रिय 01 नक्सली के द्वारा किया गया आत्मसमर्पण ।

छ •ग• शासन के पुनर्वास नीति तथा जिला पुलिस सुकमा द्वारा चलाये जा रहे। पूना नर्कोम अभियान ( नई सुबह – नई शुरूआत ) से प्रभावित होकर किया गया आत्मसमर्पण ।

नक्सली को आत्मसमर्पण हेतु प्रोत्साहित कराने में 206 वाहिनी कोबरा के आसूचना शाखा का विशेष प्रयास रहा।

Also read  :Dhamtari News : छत्तीसगढ़ी संस्कृति,परंपरा एवं लोक कला सहित छत्तीसगढ़ी गौरव जगाने अटल जी की भूमिका सदैव अविस्मरणीय – रंजना साहू

कृष्णा नायक दोरनापाल

दोरनापाल :- जिला सुकमा में सुन्दरराज पी. पुलिस महानिरीक्षक , बस्तर रेंज जगदलपुर ( छ० ग० ) अरविंद राय उप महानिरीक्षक सीआरपीएफ ( परिचालन सुकमा रेंज ) कमलोचन कश्यप उप पुलिस महानिरीक्षक रेंज दंतेवाड़ा ( छ०ग० ) के मार्ग दर्शन एवं सुनील शर्मा , पुलिस अधीक्षक जिला सुकमा , लव कुमार ( पीएमजी ) 206 वाहिनी कोबरा , किरण

चव्हाण अति . पुलिस अधीक्षक नक्सल ऑप्स सुकमा के निर्देशन व जय सिंह , सहायक कमाण्डेन्ट 206 वाहिनी कोबरा , के पर्यवेक्षण में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत छत्तीसगढ़ शासन की ” पुनर्वास नीति ” सुकमा पुलिस

Also read  : https://jandhara24.com/news/123238/massive-fire-broke-out-in-narelas-plastic-factory-two-killed/

द्वारा चलाये जा रहे हैं। पूना नर्कोम अभियान ( नई सुबह , नई शुरुआत ) से प्रभावित होकर नक्सली संगठन में सक्रिय 01 नक्सली पोड़ियम बंडी ( डीएकेएमएस सदस्य ) साकिन थाना चिंतागुफा क्षेत्र जिला सुकमा के द्वारा आज दिनांक

01.11.2022 को नक्सल ऑपरेशन कार्यालय सुकमा में रजत नाग उप पुलिस अधीक्षक नक्सल ऑप्स सुकमा के समक्ष बिना हथियार के आत्मसमर्पण किया गया । उक्त नक्सली को आत्मसमर्पण कराने में 206 वाहिनी कोबरा के आसूचना

शाखा का विशेष योगदान रहा। आत्मसमर्पित नक्सली पोड़ियम बंडी वर्ष 2014 में नक्सली संगठन में भर्ती होकर वर्ष 2019 तक मिलिशिया सदस्य , वर्ष 2020 से अब तक डीकेएमएस सदस्य के पद पर रह कर थाना चिंतागुफा व थाना

चिंतलनार क्षेत्रों के विभिन्न नक्सली घटनाओं में शामिल रहा है। आत्मसमर्पित नक्सली को छत्तीसगढ़ शासन की पुर्नवास योजना के तहत प्रोत्साहन राशि व अन्य सुविधायें प्रदाय किया जाएगा

Leave a Reply