CG Chhuriya News : शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए खेलकूद आवश्यक – छन्नी चंदू साहू ……

CG Chhuriya News : शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए खेलकूद आवश्यक - छन्नी चंदू साहू ......

CG Chhuriya News : शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए खेलकूद आवश्यक – छन्नी चंदू साहू ……

 

शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए खेलकूद आवश्यक – छन्नी चंदू साहू ……
विधायक निवास ग्राम पैरीटोला में संकुल स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता संपन्न ……

छुरिया //-
CG Chhuriya News : विधायक निवास ग्राम पैरीटोला में संकुल स्तरीय बालक्रीड़ा प्रतियोगिता का शानदार आयोजन हुआ। कार्यक्रम में उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक एवं कांग्रेस के दिग्गज नेत्री छन्नी चंदू साहू रही। अध्यक्षता की ममता कमलेश पंद्रो स्थानीय सरपंच ने की। विशेष अतिथि के रूप में ग्राम पटेल, विधायक प्रतिनिधि एवं जिले के दिग्गज किसान नेता भाई चंदू साहू रहे।

CG Chhuriya News : पंचायत के समस्त पंचगण और आसपास के सभी प्रमुख सरपंचगण उपस्थित रहे।
मंच को संबोधित करते हुए स्थानीय विधायक ने छन्नी चंदू साहू ने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है और स्वस्थ शरीर के लिए खेलकूद बहुत ही आवश्यक है। राज्य सरकार ने पढ़ाई में खेल को भी महत्वपूर्ण स्थान दिया है क्योंकि स्वस्थ शरीर जब रहेगा तभी पढ़ाई लिखाई होगी और स्वस्थ शरीर के लिए खेलकूद अत्यंत आवश्यक है।

उक्त खेलकूद प्रतियोगिता में संकुल केंद्र के 4 प्राथमिक शाला 4 मिडिल स्कूल पैरीटोला, भेजराटोला, मोरकुटुम एवं बजरंगपुर सम्मिलित रहे।
संकुल समन्वयक मूलचंद साहू, प्रधान पाठक एवं शिक्षक संघ के प्रदेशाध्यक्ष व प्रधान पाठक जाकेश साहू सहित हृदय राम यादव, ईश्वर लाल साहू, हूंमन पिस्दा, सहित समस्त

प्राथमिक और मिडिल स्कूलों के हेड मास्टर व शिक्षक शिक्षिका सहित स्थानीय वरिष्ठ नागरिक गण ईश्वर लाल साहू, ग्राम पटेल सहित महिला समूह के सदस्य व राजीव मितान क्लब व आदिवासी युवा ब्रिगेड के सभी सदस्य विशेष रूप से उपस्थित रहे।

जिसमें मोहम्मद अब्दुल अंसार कुरेशी, दिलीप कोमरे, राजेश नेताम, जीवराखन उइके, हेमलाल सहारे, जनक राम साहू, कांति साहू, निर्मला साहू, संकुल के समस्त सफाई कर्मी मित्र, एवं मध्यान भोजन के रसोईया भाई बहने सहित अनेक शिक्षक शिक्षिका उपस्थित थे।

खेलकूद में कबड्डी, खो-खो रस्साकशी, लंबी कूद, कबड्डी, कुर्सी दौड़, सहित विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU