CG charama news today दंतेल हाथी की दस्तक से डोकला और कासावाही के लोगों में दहशत

CG charama news today

CG charama news today दंतेल हाथी की दस्तक से डोकला और कासावाही के लोगों में दहशत

CG charama news today
CG charama news today दंतेल हाथी की दस्तक से डोकला और कासावाही के लोगों में दहशत

CG charama news today  चारामा ! बीते कई दिनों से एक बार फिर डोकला और कासावाही के क्षेत्रों में दंतेल हाथी की दस्तक सुनाई दे रही है , दंतेल हाथी लगातार वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम डोकला कसावही की जंगलों में देखा जा रहा है, जो कि रात में इन जगहों में आने के बाद पुनः चारामा की सीमा से लगे ग्राम बढभूम के जंगलों में वापस चला जा रहा है।

https://jandhara24.com/news/102083/international-yoga-day-many-celebrities-including-home-minister-sahu-mp-saroj-pandey-did-yoga-gave-these-messages/

CG charama news today वही हाल फिलहाल में सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हुआ है जिसमें एक युवक हाथी के सामने खड़ा होकर उसे चैलेंज करने की कोशिश कर रहा है यह वीडियो ग्राम कसावाही गांव के युवक का बताया जा रहा है, जोकि मैदानी इलाकों के जंगल में घूम रहे हाथी के सामने जाकर उसे उकसाने का प्रयास कर रहा है ,हाथी द्वारा युवक को दौड़ने की कोशिश की गई ।जिस पर युवक भाग कर अपनी जान भी बचाता हुआ नजर आया ,हालांकि युवक की खुशकिस्मती रही कि ग्रामीण युवक हाथी की चपेट में नहीं आया ।

CG charama news today
CG charama news today दंतेल हाथी की दस्तक से डोकला और कासावाही के लोगों में दहशत

CG charama news today इस तरह की लापरवाही सामने आई है हालांकि वन विभाग के कर्मचारी हाथी लोकेशन पर लगातार नजर रखे हुए हैं, लेकिन बावजूद इसके युवक हाथी के नजदीक जाकर उसे उकसाने का प्रयास कर पाया, यह समझ से परे है यह एक बहुत बड़ी लापरवाही भी कहा जा सकती है ।अगर हाथी युवक को पकड़ लेता तो युवक की जान भी जा सकती थी ,वहीं कई दिनों से हाथी के द्वारा लगातार डोकला कासावाही के जंगलों में खेतों में भी विचरण किया जा रहा है, जिसके चलते खेतों में खड़ी फसलों को काफी नुकसान हो रहा है ।

Putin’s dream पुतिन का यह सपना!

CG charama news today ग्रामीणों की मांग पर वन विभाग द्वारा लगातार फसलों के नुकसान की रिपोर्ट तैयार की जा रही है, वही वन विभाग को हाथी के लगातार लोकेशन पर नजर रखनी होगी ताकि ग्रामीण क्षेत्रों पर या गांव में हाथी प्रवेश न कर सके ,वही लोगों को जागरूक करते हुए वन विभाग के अधिकारियों ने कहा है कि कोई भी ग्रामीण हाथी के नजदीक न जाए और हाथी की किसी भी प्रकार की लोकेशन पता चलने पर जानकारी दें और अपने आसपास के लोगों को जागरुक करते हुए हाथी से दूरी बनाए रखने के लिए जागरूक करें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU