CG Charama News : राजीव युवा मितान क्लब खरथा के द्वारा हिंदी दिवस पर पत्र लेखन प्रतियोगिता का आयोजन

CG Charama News : राजीव युवा मितान क्लब खरथा के द्वारा हिंदी दिवस पर पत्र लेखन प्रतियोगिता का आयोजन

CG Charama News : चारामा। राजीव युवा मितान क्लब ग्राम पंचायत खरथा के युवाओं द्वारा हिंदी दिवस के अवसर पर माध्यमिक शाला खरथा में मनाया गया।

Also read  :New Vande Bharat Train : आ गई नए वंदे भारत के किराए की पूरी लिस्ट, 30 सितंबर से इस रूट पर चलेगी ट्रेन!

CG Charama News : हिंदी को बढ़ावा देने के लिए हिन्दी दिवस पर हिन्दी सामान्य ज्ञान परीक्षा आयोजित कर विजेताओं को पेन, कापी देकर सम्मानित किया गया।

योगेंद्र नेताम ने जानकारी देते हुए बताया कि 14 सितंबर 1949 को हिन्दी को राष्ट्रभाषा का दर्जा दिया गया । विश्व में सबसे ज्यादा बोली जानी वाली तीसरी भाषा हिंदी है।

Also read  :https://jandhara24.com/news/115035/ahmedabad-tragic-accident-7-workers-killed-when-lift-of-under-construction-building-collapses/

हिंदी भाषा अभिव्यक्ति का सशक्त माध्यम है, हिंदी सिर्फ भाषा ही नही विश्व में हमारी पहचान है, हमारा सम्मान और स्वाभिमान है। इसमें हमारी संस्कृति झलकती है, और संस्कार दिखती है।

खेमलाल साहू द्वारा छात्र छात्राओं से कहा की हमें राष्ट्र ध्वज व राष्ट्रगान की तरह हिंदी भाषा को सम्मान करना होगा, हिंदी विश्व की प्राचीन भाषा है। हिंदी भाषा को बोलने सीखने व सम्मान करने प्रेरित किया।

इस अवसर पर टी.आर साहू प्रधान अध्यापक पूर्व माध्यमिक शाला खरथा, प्रधानपाठक के.के पम्मार, के.आर राना, उषा राना, एस. के. कुम्भकार, एल. एन. विश्वकर्मा, मंजू साहू एवं राजीव युवा मितान क्लब के अध्यक्ष श्याम बाई गावड़े,

उपाध्यक्ष पप्पू साहू, अनीशा नरेटी, सचिव खेमलाल साहू, कोषाध्यक्ष योगेंद्र नेताम, सहसचिव चंद्रभान जुर्री, ज्योति साहू, असवन कुंजाम, खिलेश्वर साहू, आदि उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU