CG charama Latest news : मोबाइल कंपनियों के ठेकेदारों ने ऐसे किया सड़क का सत्यानाश….जानिए

CG charama Latest news : मोबाइल कंपनियों के ठेकेदारों ने ऐसे किया सड़क का सत्यानाश....जानिए

CG charama Latest news : मोबाइल कंपनियों के ठेकेदारों ने ऐसे किया सड़क का सत्यानाश….जानिए

CG charama Latest news : चारामा विगत 1-2 वर्ष पूर्व पहले निजी मोबाइल कंपनियों के ठेकेदारों द्वारा केबल बिछाने हेतु चारामा से कोरर जाने वाले मार्ग में जगह-जगह मार्ग के किनारे से ही 6- 6 फीट के गड्ढे खोदे गए थे ,और इन गड्ढों से केबल तार डालने के बाद उन

Also read  :Things About Cheetahs : चीतों के बारे में वो बातें, जो शायद ही आप जानते हों, जानिए कैसे पड़ा इस वन्य जीव का नाम ‘चीता’

CG charama Latest news :खोदे गए गड्ढों को काम चलाऊ तरीके से ढक दिया गया था।कई जगहों पर मिट्टी की फीलिंग ही नहीं की गई थी।और गड्ढों को ना मात्र हो ढक दिए जाने के चलते इन्ही गड्ढों में कई बार कई हादसे की शिकायत सामने आई थी,और लगातार मिट्टी

Also read  :https://jandhara24.com/news/115836/vikram-vedha-beats-pushpa-and-baahubali-before-release/

के धसने से सड़क पर भी असर देखा गया था।और जब नए सिरे से चारामा से कोरर मार्ग का पुनः निर्माण पूर्ण हो चुका हैं, विभाग द्वारा इस मार्ग के निर्माण के बाद मार्ग के दोनो और मजबूती से मुरूम की फीलिंग कराई गई थी,ताकि बारिश और

अन्य दिनों में मुरूम और सड़क पर वाहनों के दवाब का कोई असर न हो सके।लेकिन वर्तमान समय में मोबाइल कंपनियों के द्वारा पूर्व मैं डाले गए केबल तारो के मरम्मत के लिए पुनः सड़क किनारे 06 फीट तक का गड्ढा किया जा रहा हैं।जबकि

केबल बिछाने के लिए मार्ग के किनारे से दो मीटर से अधिक दूरी पर कार्य किया जाना चाहिए, किंतु मोबाइल कंपनियों के ठेकेदारों द्वारा मार्ग से सटाकर ही गड्ढे खोद दिए गए और इनके द्वारा खोदे गए मिट्टी और मुरूम को सड़क पर हो डाल

दिया गया हैं।मार्ग से खोदे गए मिट्टी/ मुरूम हटाने के संबंध में लोक निर्माण विभाग द्वारा एवं लोक निर्माण के ठेकेदार द्वारा बार बार मोबाइल कंपनियों से संबंधित उपस्थित कर्मचारी/ अधिकारी/ठेकेदारों को बोले जाने के बाद भी गड्ढे को खोदने के

बाद मुरूम को सड़क पर ही डाला जा रहा हैं। संबंधित ठेकेदारों के द्वारा लापरवाही पूर्वक कार्य किया जा रहा ,उनके इस लापरवाही पूर्वक कार्य के चलते रोड किनारे के गिट्टी में मिट्टी/ मुरूम मिक्स हो रही है और मिट्टी/ मुरूम को हटाने में

बहुत दिक्कतों का सामना विभाग को करना पड़ रहा हैं। कई बार इनके द्वारा रात में कार्य करने के बाद सड़क पर ही मिट्टी मुरूम को सड़क किनारे रख दिए जाने के कारण कई हादसे की संभावना भी बनी रहती हैं। मोबाइल कंपनियों के

ठेकेदारों की लापरवाही पूर्वक कार्य करने के चलते और इस वर्ष अत्यधिक वर्षा के कारण रोड किनारे कई जगह का भाग छतिग्रस्त होने लगा हैं। जिसके कारण लोक निर्माण विभाग के ठेकेदार को पुनः क्षतिग्रस्त भाग का सुधार कार्य करना पड़

रहा है और आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ रहा है इनकी इस लापरवाही पूर्वक कार्य के चलते विभाग को दिखते भी हो रही हैं।और उन पर घटिया निर्माण का आरोप लग रहा हैं।जबकि लापरवाही के वजह से सड़क किनारे का हिस्सा

धस रहा हैं। और जिस जिस जगह पर गड्ढा खोदकर काम किया गया हैं।उसी जगह पर सड़क पर असर देखा जा रहा हैं। इसी तरह पूर्व में जब केबल तार डाला जा रहा था,इसी तरह की पूरी लापरवाही के चलते सड़क जर्जर हुई ,सड़क के

किनारे का हिस्सा हंसने लगा ,कई हादसे हुए, सड़के भी खराब हुई। विभाग द्वारा पूर्व में भी संबंधित ठेकेदार को निवेदन वाह आपत्ति किया गया था। इसी तरह इस बार विभाग द्वारा संबंधित ठेकेदार को बार-बार आपत्ति करते हुए सड़क से दूरी

बनाकर खुदाई करने की बात कही जा रही है बावजूद इसके ठेकेदार द्वारा विभाग के निवेदन को सामान्य मानते हुए मनमाने तरीके से सड़क किनारे गड्ढे खोदकर लापरवाही पूर्वक कार्य किया जा रहा है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU