CG Breaking : नक्सलियों ने डीआरजी जवानों के परिवार के 15 लोगों को गांव से किया बेदखल

CG Breaking :

CG Breaking :  नक्सलियों ने डीआरजी जवानों के परिवार के 15 लोगों को गांव से किया बेदखल

 

CG Breaking :  नारायणपुर (बस्तर) !    छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के आदनार के मुसलनार गांव में रहने वाले डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के जवानों के परिवारों के 15 सदस्यों को नक्सलियों ने गांव से बेदखल कर दिया है।


इन लोगों के नाम नक्सलियों ने रविवार को फरमान जारी किया था कि वे तत्काल गांव छोड़ दे नहीं तो अंजाम बुरा होगा। नक्सलियों की ओर से मिलने वाले फरमान के बाद सभी 15 लोगों ने मंगलवार की शाम गांव छोड़ दिया है और जिला मुख्यालय में रह रहें हैं।


बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने बुधवार को कहा कि इस मामले की जानकारी ली जा रही है कि डीआरजी जवानों के परिवारों के 15 लोगों को गांव छोड़कर यहां कैसे आना पड़ा, उनका ध्यान रखा जाएगा। उनकी पुर्नवास की व्यवस्था की जाएगी।


इधर परिवार के सदस्य रैनू पंडा ने बताया कि जिस परिवार को नक्सलियों ने गांव से बेदखल किया है उस परिवार के दो सदस्यों को नक्सली पहले ही पुलिस का साथ देने का आरोप लगाकर मौत के घाट उतार चुके हैं। परिवार का एक युवक डीआरजी में जवान है। नक्सलियों को यही बात नागवार गुजर रही है और परिवार के लिए गांव निकाला का फरमान जारी किया गया है।

Collector : सांसद लोकसभा जांजगीर-चाम्पा कमलेश जांगड़े योग दिवस कार्यक्रम में होंगी मुख्य अतिथि


CG Breaking : गौरतलब है कि नारायणपुर जिले में ऐसे कई लोग हैं जो नक्सली दहशत की वजह से पहले ही गांव छोड़ जिला मुख्यालय में रह रहे हैं जिसमें हाल ही में पद्मश्री से सम्मानित हेमचंद मांझी तथा कई सरपंच-पंच भी शामिल हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU