CG Breaking तस्करों पर कार्रवाई : 57 किलो गांजा के साथ महिला समेत 10 अन्तर्राज्यीय तस्कर चढ़े सिंघोडा पुलिस के हत्थे

CG Breaking

CG Breaking  आरोपियों द्वारा पुलिस को चकमा देने के लिए कपड़े के अंदर छिपा कर रहे थे गांजे की तस्करी

CG Breaking  सरायपाली !   सीमा ओर स्थित सिंघोड़ा पुलिस द्वारा रेहटीखोल जांच चौकी में एक ही दिन में 5 अलग अलग गांजा तस्करों पर कार्यवाही की गई । इस कार्यवाही में 10 लोगो को 57 किलो गांजा जिसकी कीमत लगभग 8:50 लाख के साथ गिरफ्तार किया गया है । एक ही दिन में लगातार 5 प्रकरणों में 10 लोगों पर यह पहली कार्यवाही है ।
इस संबंध में सिंघोड़ा टीआई महेश साहू ने जानकारी देते हुवे बताया कि सिंघोडा थाना क्षेत्र के अंतर्गत अन्तर्राजीय चेक पोस्ट रेहटीखोल (छ0ग0 ओड़िसा बॉर्डर) के पास पुलिस पार्टी द्वारा संदिग्ध वाहनो की चेकिंग की जा रही थी। चेकिंग के दौरान 05 प्रकरणों में अलग-अलग पूछताछ व तलाशी लेने पर कुल 57 किलो ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा जप्त किया गया जिसमें 05 महिला व 05 पुरूष सहित कुल 10 आरोपियों को हिरासत में लिया गया । सभी आरोपी ओडिशा , राजस्थान व छत्तीसगढ़ के पाये गए । जिन 5 प्रकरणों में आरोपियों को पकड़ा गया वे निम्नानुसार है
CG Breaking प्रकरण 01-* आरोपीया (01) सुस्मिता साहनी पति विराट साहनी (02) हेमंती साहनी पति हरी साहनी रूबडीघोडा थाना मनोमुंडा जिला बौध उडिसा का होना बताये। जिनके कब्जे से एक नग प्लास्टिक बोरी मे भरी हुई 09 किलो,
प्रकरण 02 आरोपिया (03) चंपा खुरा पति हाई खुरा निवासी काकुरचेरा थाना मनोमुंडा जिला बौध उडिसा (04) हसीना जाल पति पुरंदर जाल गुरपडा थाना बांसुली जिला बौध उडिसा तथा (05) सुमीत्रा राजहंस पति नीरू राजहंस उम्र 54 साल साकिन गुरपडा थाना बांसुली जिला बौध उडिसा का निवासी होना बताये। जिनके कब्जे से एक नग प्लास्टिक बोरी मे भरी हुई 13 किलो
प्रकरण 03-* आरोपी (06) ध्यानचंद कैलासिया पिता कैलाश कैलासिया उम्र 30 साल साकिन प्यावल थाना सरसई जिला दतिया मध्यप्रदेश का निवासी होना बताया। जिसके कब्जे से 05 किलो
प्रकरण 04-आरोपी (07) गौरव कुमार साहू पिता नोहर साहू उम्र 26 साल साकिन पटेवा थाना नयापारा जिला रायपुर छत्तीसगढ, (08) अजय कुमार साहू पिता शंकरलाल साहू उम्र 32 साल साकिन हसदा नंबर 01 थाना मगरलोड जिला धमतरी छत्तीसगढ निवासी होना बताये। जिनके कब्जे से नग प्लास्टिक बोरी मे भरी हुई कुल 22 किलो तथा प्रकरण 05-* आरोपी (09) विष्णु शर्मा पिता रामगोपाल शर्मा उम्र 38 साल साकिन पगरिया थाना पगरिया जिला झालावाड राजस्थान, (10) दले सिंह पिता जवान सिंह उम्र 35 साल साकिन खंडार थाना पगरिया जिला झालावाड राजस्थान का निवासी होना बताये। जिनके कब्जे से एक नग प्लास्टिक बोरी मे भरी हुई 08 किलोग्राम गांजा जप्त किया गया ।
*पुलिस टीम के द्वारा थाना सिंघोडा के 05 प्रकरणों में कुल 57 किलो ग्राम अवैध मादक पादर्थ गांजा कीमती 855000 रूपये, टाटा सफारी वाहन कीमती 300000 तथा 06 नग विभिन्न कंपनियों का मोबाईल कीमती 60000 रूपये, नगदी रकम 700 रूपये कुल जुमला कीमती 12,15,700 रूपये (बारह लाख पन्द्रह हजार सात सौ) जप्त कर आरोपियों के विरूध्द थाना सिंघोडा अपराध धारा 20बी नारकोटिक एक्ट कार्यवाही कर न्यायिक रिमार्ड पर भेजा गया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU