CG BREAKING छत्तीसगढ़ पवेलियन में दिख रही ‘गढ़बो नवा छत्तीसगढ़’ की झलक

CG BREAKING

CG BREAKING ‘गढ़बो नवा छत्तीसगढ़’ की झलक

CG BREAKING नयी दिल्ली !   राष्ट्रीय राजधानी प्रगति मैदान में आयोजित 41वं भारत अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले में छत्तीसगढ़ पवेलियन ‘गढ़बो नवा छत्तीसगढ़’ की झलकियों की प्रस्तुति के साथ देशी-विदेशी आगंतुकों के आकर्षण का केंद्र बना है।


छत्तीसगढ़ पवेलियन में ‘सुदृढ़ ग्रामीण अर्थव्यवस्था’ और ‘आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर छत्तीसगढ़’ को दिखाने का प्रयास किया गया है। यहाँ प्रदर्शनी के माध्यम से आगंतुकों को छत्तीसगढ़ की ग्रामीण अर्थव्यवस्था को नयी दिशा देने वाली योजनाओं की जानकारी दी जा रही है।

CG BREAKING पवेलियन में मॉडल के जरिए छत्तीसगढ़ सरकार की नयी पहल ‘ग्रामीण औद्योगिक पार्क’ को प्रस्तुत किया गया है, जो ग्रामीण क्षेत्र में रोजगार के नये अवसर प्रदान कर रहा है। इस योजना के माध्यम से उन चयनित गौठानों को ग्रामीण औद्योगिक पार्क के रूप में विकसित किया गया है , जहां केंचुआ खाद उत्पादन के अलावा मुर्गी पालन, मत्स्य पालन, खाद्य प्रसंस्करण जैसी गतिविधियां जारी है। इस योजना से गौठान से जुड़े महिला स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) और स्थानीय युवाओं को रोजगार प्राप्त हो रहा है।


CG BREAKING पवेलियन में छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी सुराजी गाँव योजना, नरवा, गरवा, घुरवा और बाड़ी, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना को प्रस्तुत किया गया है। इन योजनाओं के माध्यम से छत्तीसगढ़ की ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिली है। वहीं छत्तीसगढ़ स्टेट पावर कंपनी के स्टॉल पर ग्रामीण विद्युतीकरण योजना को मॉडल द्वारा प्रदर्शित किया गया है। इस योजना के माध्यम से छत्तीसगढ़ के आंतरिक क्षेत्रों में शत-प्रतिशत का लक्ष्य रखा गया है।


छत्तीसगढ़ पवेलियन में ‘सी-मार्ट- ग्रामीणों का अपना शॉपिंग मॉल’ का स्टॉल लगा हुआ है। यहाँ महिला स्व सहायता समूहों, शिल्पियों, बुनकरों व अन्य पारंपरिक एवं कुटीर उद्योगों द्वारा निर्मित उत्पाद विक्रय के लिए उपलब्ध है। वहीं पवेलियन में छत्तीसगढ़ की कला एवं संस्कृति से जुड़े हुए उत्पादों को बखूबी प्रदर्शित किया गया है।

CG BREAKING राज्य की जनजाति समुदाय द्वारा हस्तनिर्मित शिल्प वस्तु, कलाकृति, चित्रकारी और परिधानों की प्रदर्शनी लगायी गयी है। यहाँ बुनकर राज्य की खास पहचान कोसा सिल्क की साड़ियाँ लेकर पहुंचे हैं। इसके अलावा विश्व प्रसिद्ध शिल्पकारी बेलमेटल, ढोकरा और गोदना आर्ट को भी प्रस्तुत किया जा रहा है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU