CG Bhilai Nagar : जिन पर है शहर के सुरक्षा की जिम्मेदारी, उनके घरों में जंजीर से बंधी होती है गाड़ियां

CG Bhilai Nagar : जिन पर है शहर के सुरक्षा की जिम्मेदारी, उनके घरों में जंजीर से बंधी होती है गाड़ियां

सेक्टर-6 के पुलिस ब्लॉक में साइकिल व बाइक की बढती चारियों के बाद पुलिस कर्मी ऐसे कर रहे हैं सुरक्षा

“रमेश गुप्ता”

CG Bhilai Nagar : भिलाई। सेक्टर-6 भिलाई नगर थाने से लगे पुलिस की आवासीय कॉलोनियों में इन दिनों चोरियां इस कदर बढ़ गई हैं कि पुलिस वाले भी परेशान हैं।

Also read  :Rojgar Mela Update : पीएम मोदी ने रोजगार मेले में बांटे 71 हजार से ज्यादा नियुक्ति पत्र, युवाओं को दिया ये मंत्र

CG Bhilai Nagar : यहां के पुलिस ब्लॉक की पार्किंग से मोटर साइकिल व साइकिलों की चोरी के बाद पुलिस कर्मियों ने अपने वाहनों की सुरक्षा का तोड़ निकाला है।

पुलिस कर्मी अब ब्लॉक पार्किंग के में वाहनों व साइकिलों को जंजीरों से बांधकर रख रहे हैं। 7 आवासीय कॉलोनियों ब्लॉक का निर्माण किया गया था जिसमें 84 परिवार रहते हैं l

बता दें पुलिस ब्लॉक में बीते कुछ दिनों से चोरी की घटनाएं काफी बढ़ गई हैं। बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वे पुलिस कर्मियों के क्वार्टर भी सुरक्षित नहीं हैं।

Also read  :https://jandhara24.com/news/127519/12-joint-collectors-rank-increased-became-additional-collector-view-order/

यहां के ब्लॉक में पार्किंग में लगे वाहनों की चोरी होने के बाद पुलिस भी सकते में हैं। यहां पर चोर मोटर साइकिल के साथ ही महंगी साइकिलों पर चोरों की नजर है।

यहां से दर्जनों मंहगी साइकिलें चोरी हो गई हैं। पुलिस कर्मियों ने इसकी शिकायतें भी थाने में दर्ज कराई हैं लेकिन इसका ज्यादा फायदा नहीं मिला है। अब तक पुलिस कर्मियों के वाहन व साइकिलों को चुराने वाले चोरों का कुछ भी पता नहीं चला है।

जंजीरों से बांध कर कर रहे सुरक्षित
ब्लॉक में रहने वाले पुलिस कर्मियों की दहशत का यह आलम हैं कि उन्हें खुद के वाहनों की सुरक्षा के लिए जंजीरों का सहरा लेना पड़ रहा है।

ब्लॉक के नीचे पुलिस कर्मी अपने वाहन व साइकिलों को पिलर के साथ जंजीर से बांधकर रख रहे हैं। जिन पर लोगों की व शहर की सुरक्षा की जिम्मेदारी है वे इनते मजबूर हो गए हैं

कि अपने वाहनों व साइकिलों की सुरक्षा के लिए चिंतित हैं। हालांकि पुलिस इन चोरों तक पहुंचने में सफल नहीं हो पाई है।

पेट्रोल भी कर देते हैं पार
पुलिस कर्मियों की परेशानियों का यहीं पर अंत नहीं हुआ है। जंजीरों से जकड़ने के बाद भी चोर वाहनों से पेट्रोल भी पार कर रहे हैं। बड़ी चालाकी से चोर वाहनों का पेट्रोल निकाल देते हैं।

पुलिस कर्मियों की एक दुविधा यह भी है कई चोरियों के मामले में शिकायतें भी नहीं हुई हैं। आखिर पुलिस होने का कुछ तो रुतबा है

यदि पुलिस ही अपने घरों से वाहन चोरी, वाहनों का पेट्रोल चोरी व साइकिलों की चोरी की शिकायत लिखवाएगी तो आम लोगों के सामने इनकी इमेज क्या रह जाएगी।

नए पदस्थ तीन आईपीएस अफसरों के सामने सबसे बड़ी चुनौती
दुर्ग जिला वीवीआईपी जिला माना जाता है और यहां हाल ही में तीन अनुभाग में तीन आईपीएस अफसरों को तैनात किया गया है।

भिलाई नगर, छावनी व दुर्ग शहर में पदस्थ तीन आईपीएस अफसरों के सामने सबसे बड़ी चुनौती ठंड के दिनों में चोरियां रोकना होगा।

खासकर पुलिस क्वार्टर्स में हो रही चोरियां रोकने की चुनौती बड़ी है। क्योंकि ठंड के दिनों में अमूमन लोग जल्दी सो जाते हैं और राते लंबी होने से चोरों की सक्रियता भी बढ़ जाती है। …………………………………………………….एसपी डॉ अभिषेक पल्लव ने शहर में हुई चोरी की घटनाओं को देखते हुए आम जनता से अपील के माध्यम से कहा कि घर से कभी भी बाहर जाएं

तो घर को अच्छे से लॉक करें थाने में सूचना दें अपने अपने घरों के पास सीसीटीवी कैमरे जरूर लगाएं । इसके अलावा पुलिस द्वारा नाईट गस्त सिविल ड्रेस एवं पुलिस ड्रेस में भी शुरू कर दी गई है

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU