CG Bemetara : हरि शरणम मन्त्र बोलने मात्र से ही बढ़ जाती है आयु -महाराज कृष्णा मिश्रा ।
CG Bemetara : बेमेतरा ,__परशुराम चौक , मोहभठ्ठा रोड तिवारी निवास में बालकिशन स्मृति में आयोजित श्री मद्भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह ग्राम सिल्हाटी, स/लोहरा जिला कबीरधाम से पधारे महाराज कृष्णा मिश्रा ने ब्रम्हा के प्रथम पुत्र सनकादिक मुनीश्वर जिनके
CG Bemetara : बारे में श्लोकों की झड़ी लगाते हुए वर्णन करते हुये कहा कि ये हमारे पूर्वज है, और आज भी 5-5 वर्ष के हैं ।इसका मुख्य वजह यही है कि ये प्रति स्वस् हरि शरणम, हरि शरणम मन्त्र का उच्चारण करते रहते है। जिसकी वजह से इन्हें आज तक
बुढापा नही आई । तो इस मंत्र का उपयोग करके आप भी अपने आयु को बढ़ा सकते है। जितना समय तक आप इस मंत्र को बोलेंगे उतना समय तक आपका आयु बढ़ जाएगा, समय वहीं थम जाएगा ।
Also read :https://jandhara24.com/news/118015/panic-of-leopard-entered-the-house-and-hunted-chicken-and-dog/
ऐसा श्री मद भगवत शास्त्र में आया है।।
हरिः शरणमेव हि नित्यं येषां मुखे वचः ।
अथ कालसमादिष्टा जरा युष्मान्न बाधते ॥
साथ ही वाराह अवतार और कपिल आवतर में हमारे भारत देश का भी जिक्र किया की परम् सौभाग्य से भारत देश मे हमारा मनुष्य जन्म हुआ है। जिसके लिए देवता भी तरसते है ।इसीलिए मनुष्य जन्म को व्यर्थ नही गवाना चाहिए।जब भी
समय मिले दो मिनट भगवत भजन करें। मनुष्य जीवन को धन्य करे ।
सती प्रसंग को बताते हुए कहा कि बिना निमन्त्रण कभी किसी के घर नही जाएं ,चाहे कितना ही खास व्यक्ति ही क्यों न हो

। और कहीं बात गुरु आश्रम और कथा की हो तो कभी सोचना नही चाहिए बिना निमंत्रण के पहुच जाएं, क्योंकि यह
श्रीमद्भागवत की कथा अमर है जो मृत्यु को अमर बना के श्री भगवत धाम गोलोक को पहुचाती है ।परीक्षित के रूप मे राकेश – नीलिमा तिवारी,शिव पांडे,बाल्मिकी तिवारी,शरद – अंजू तिवारी, डी के ,ब्यास शर्मा,जितेंद्र शुक्ला,जय पांडे,अनिल
दुबे,लोकेश्वर शुक्ला,मंजू मिश्रा, साकेत तिवारी, कन्हैया दुबे,सहित ग्रामीण अंचल से पहुंचे लोग पावन प्रसंग सुन जीवन धन्य कर रहे है ।