CG Baikunthpur News : स्व सहायता समूहों के गठन, बैंक लिकेज व दोहरे प्रमाणीकरण कार्य में लाएं तेजी – सीइओ

CG Baikunthpur News : स्व सहायता समूहों के गठन, बैंक लिकेज व दोहरे प्रमाणीकरण कार्य में लाएं तेजी - सीइओ

CG Baikunthpur News : स्व सहायता समूहों के गठन, बैंक लिकेज व दोहरे प्रमाणीकरण कार्य में लाएं तेजी – सीइओ

कार्यालय जिला पंचायत कोरिया
पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की सभी योजनाओं की समीक्षा कर सीइओ ने दिए आवश्यक निर्देश

CG Baikunthpur News : बैकुण्ठपुर दिनांक 21/9/22 – ग्रामीण आर्थिक विकास को गतिमान करने के लिए आवश्यक है कि प्रत्येक ग्रामीण महिला को एक निश्चित आय के दायरे में लाया जाए।

Also read  :Facebook News : फेसबुक चलाते समय ये 3 गलतियां भूल से भी न करे….वरना पीसनी पड़ेगी जेल की चक्की

CG Baikunthpur News : इसके लिए बिहान की टीम पूरी तेजी से स्व सहायता समूहों के गठन के बाद उनके बैंक लिंकेज कार्य व समूहों के दोहरे प्रमाणीकरण कार्य को पूर्ण कराएं।

कोरिया जिले में महिलाएं परिवार की मुख्य कार्यकारी सदस्य के तौर पर हर जगह सक्रियता से कार्य करती हैं चाहे वह खेती का कार्य हो या फिर रोजगार मूलक कार्यों की जगह।

CG Baikunthpur News : स्व सहायता समूहों के गठन, बैंक लिकेज व दोहरे प्रमाणीकरण कार्य में लाएं तेजी - सीइओ
CG Baikunthpur News : स्व सहायता समूहों के गठन, बैंक लिकेज व दोहरे प्रमाणीकरण कार्य में लाएं तेजी – सीइओ

इसलिए उन्हें निश्चित आय की सीमा में लाने के लिए बिहान को पूरी लगन के साथ काम करना होगा। मंगलवार को जिला पंचायत के मंथन कक्ष में सीइओ श्री कुणाल दुदावत ने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान की विस्तृत समीक्षा के

Also read  : https://jandhara24.com/news/116681/breaking-news-48-policemen-including-si-asi-transferred-in-the-state/

दौरान उक्ताशय के विचार व्यक्त किए। समीक्षा बैठक में उपस्थित अधिकारियों केा संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि समूह के गठन, उसके बैंक लिकेज, दोहरे प्रमाणीकरण, रिकरिंग फंड वितरण को और गति देने की आवश्यकता है।

दुदावत ने प्रत्येक जनपद पंचायत में चल रहे बिहान योजना की प्रगति की समीक्षा करते हुए समूहों से संबंधित प्रगति की षत-प्रतिषत ऑनलाइन एंट्री कार्य को आगामी दस दिवस में पूरा करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने ग्रामीण

CG Baikunthpur News : स्व सहायता समूहों के गठन, बैंक लिकेज व दोहरे प्रमाणीकरण कार्य में लाएं तेजी - सीइओ
CG Baikunthpur News : स्व सहायता समूहों के गठन, बैंक लिकेज व दोहरे प्रमाणीकरण कार्य में लाएं तेजी – सीइओ

रोजगार गारंटी योजना के तहत पंजीकृत महिलाओं के संख्या के अनुसार उन्हे अधिकाधिक रोजगार मूलक कार्यों में संलग्न करने के निर्देश भी दिए।

मंगलवार को जिला पंचायत में साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित हुई। इस बैठक में पंचायत एंव ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत आने वाली समस्त योजनाओं की प्रगति पर विस्तृत समीक्षा करते हुए जिला पंचायत सीइओ ने संबंधित अधिकारियों

को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। बैठक के आरंभ में उन्होने गोधन न्याय योजना की प्रगति का ग्राम वार आकलन करते हुए नियमित गोबर खरीद और उससे वर्मी कंपोस्ट बनाए जाने के कार्य की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि जिन जगहों

पर वर्मी कंपोस्ट बन चुका है उसे छनाई कर पैकिंग कराएं और साथ ही ऑनलाइन इंट्री भी सुनिश्चित करें। इसमें लापरवाही बरतने पर संबंधित सचिव के खिलाफ कड़ी कार्यवाही के प्रस्ताव जिला पंचायत भेजने के निर्देष दिए। इसके बाद सीइओ ने

महात्मा गांधी नरेगा के कार्यों की प्रगति पर समीक्षा करते हुए लक्ष्य के अनुरूप मानव दिवस सृजन कार्य करने के लिए निर्देष दिए। सामाजिक अंकेक्षण से निकलकर आई वसूली को तेज करने के निर्देष देते हुए उनहोने संबंधित सचिव

CG Baikunthpur News : स्व सहायता समूहों के गठन, बैंक लिकेज व दोहरे प्रमाणीकरण कार्य में लाएं तेजी - सीइओ
CG Baikunthpur News : स्व सहायता समूहों के गठन, बैंक लिकेज व दोहरे प्रमाणीकरण कार्य में लाएं तेजी – सीइओ

तकनीकी सहायक और ग्राम रोजगार सहायकों के वेतन से प्रतिमाह एक निष्चित राषि काटकर नरेगा के खाते में जमा करने के निर्देष भी दिए। ग्रामीण विकास के लिए बन रही विभिन्न अधोसंरचनाओं के निर्माण कार्येां मंे लापरवाही करने वाली

एजेंसियों के विरूद्ध पंचायती राज अधिनियम के तहत कार्यवाही प्रस्तावित करने के निर्देष देते हुए उन्होने कहा कि लंबे समय से निर्माण कार्यों की राषि लेकर कार्य ना करने वाले ग्राम पंचायतों के विरूद्ध एसडीएम न्यायालयों में जल्द ही

आपराधिक प्रकरण दर्ज कराएं। स्वच्छ भारत मिषन के तहत हो रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए उन्होने प्रत्येक निर्माण कार्य के लिए समय-सीमा तय की। ग्राम विकास निधि, जिला पंचायत विकास निधि के साथ ही उन्होने मुख्यमंत्री समग्र विकास

योजना, सांसद एवं विधायक निधि के तहत स्वीकृत जनहित के कार्यों की समीक्षा करते हुए लापरवाही करने वाले तकनीकी अधिकारियों को एक पखवाड़े का समय देते हुए अपेक्षाकृत प्रगति लाने के निर्देष भी दिए। इस बैठक में उप संचालक,

पंचायत, आरईएस के कार्यपालन अभियंता, सभी एसडीओ, सब इंजीनियर, पांचों जनपद पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी, कार्यक्रम अधिकारी, तकनीकी सहायक और ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान के जिला व जनपद पंचायत स्तरीय सभी अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU