Cervical cancer screening महिलाओं की स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए एमसीएच में शुरू हुई सर्वाइकल कैंसर जांच

Cervical cancer screening

cervical cancer screening महिलाओं की स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए एमसीएच में शुरू हुई सर्वाइकल कैंसर जांच

cervical cancer screening राजनांदगांव। महिलाओं के स्वास्थ्य को बेहतर करने के उद्देश्य से अस्पतालों में दी जा रही सुविधाओं में लगातार बढ़ोत्तरी की जा रही है। इसी कड़ी में जिला चिकित्सालय में अब सर्वाइकल कैंसर जांच प्रारंभ की गई है। मातृ-शिशु अस्पताल (एमसीएच) में इस नई सुविधा के शुरू किए जाने के बाद अब तक 65 मरीजों का सर्वाइकल कैंसर संबंधी स्वास्थ्य परीक्षण किया गया है।

https://jandhara24.com/news/114278/bjp-mission-2023-chhattisgarh-will-embark-on-a-new-pattern-regarding-election-preparations-bjp-know-bjp-initiative-campaign-launched/.
cervical cancer screening विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसारए भारतीय महिलाओं में कैंसर से होने वाली मौत का सबसे आम कारण सर्वाइकल कैंसर है। वहीं दुनियाभर में कैंसर की वजह से जान गंवाने वाली महिलाओं में चौथा सबसे बड़ा कारण गर्भाशय ग्रीवा में होने वाला सर्वाइकल कैंसर है, लेकिन समय पर इलाज कराने से इस बीमारी को ठीक भी किया जा सकता है।

cervical cancer screening इस रोग की गंभीरता को प्राथमिकता में रखकर इससे बचाव का प्रयास करते हुए एमसीएच में सर्वाइकल कैंसर जांच की सुविधा प्रारंभ की गई है ताकि शुरुआती दौर में ही बीमारी का पता लगाया जा सके और मरीज का समुचित उपचार कराया जा सके।

इस संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथिलेश चौधरी ने बतायाः जिला चिकित्सालय के एमसीएच में यह नई सुविधा उपलब्ध होने पर महिलाओं में होने वाले सर्वाइकल कैंसर की जांच एवं उपचार हेतु जिले की महिलाओं को अब जिले से बाहर की स्वास्थ्य संस्थाओं में भटकने की आवश्यकता नहीं होगी।

एमसीएच में राज्य कार्यालय द्वारा प्रशिक्षित जिला चिकित्सालय के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा सर्वाइकल कैंसर की जांच की जाती है। यहां अब तक 65 मरीजों का सर्वाइकल कैंसर से संबंधित स्वास्थ्य परीक्षण किया गया है।

…इसलिए भी होता है सर्वाइकल या ग्रीवा का कैंसर

Teacher beating शिक्षक की पिटाई से छात्र की मौत, शिक्षक फरार

सर्वाइकल या ग्रीवा का कैंसर स्तन कैंसर के अलावा महिलाओं में सबसे अधिक होने वाला कैंसर है। यह गर्भाशय के निचले हिस्से में ग्रीवा कोशिकाओं में पनपता है। सर्वाइकल कैंसर सर्विक्स की लाइनिंग को प्रभावित करता है। इस कैंसर के पीछे का बड़ा कारण ज्यादातर मानव पैपीलोमा वायरस होता है, जिसे एचपीवी के नाम से भी जाना जाता है। यह रोग असुरक्षित यौन संपर्क या त्वचा के संपर्क के जरिए भी फैलता है।

सर्वाइकल कैंसर के शुरुआती लक्षण-
० योनि से असामान्य रूप से खून बहना।
० रजोनिवृत्ति या यौन संपर्क के बाद योनि से रक्तस्राव।
० सामान्य से अधिक लंबे समय मासिक धर्म।
० यौन संसर्ग के दौरान दर्द के बीच रक्तस्राव।द्ध
० अन्य असामान्य योनि स्राव।

बचाव के लिए कारगर उपाय-
० सर्वाइकल कैंसर का टीका।
० धूम्रपान न करें।
० हर तीन वर्ष में एक पेप टेस्ट करवाएं।
० फल, सब्जियों और पूर्ण अनाज से समृद्ध स्वस्थ आहार खाएं, लेकिन मोटापे से दूर रहें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU