बलौदाबाजार हेमन्त मिश्रा

celebrated स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी निर्देशानुसार शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन
celebrated बलौदाबाजार। नगर के एक मात्र कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बलौदाबाजार में प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी छ ग शासन के स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी निर्देशानुसार शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम का आयोजन celebrated कांति दिगम्बर साहू, अध्यक्ष शाला प्रबंधन समिति के मुख्य आतिथ्य एवं शाला प्रबंधन समिति के सम्मानित सदस्यों के विशेष आतिथ्य में किया गया।
also read : Work शिक्षा की गुणवत्ता पर वेबीनार, शिक्षकीय कार्य करने पर जोर
celebrated कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एवं आमंत्रित अतिथियों के द्वारा माँ सरस्वती के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं पूजा अर्चना कर किया गया, सरस्वती वंदना दीपशिखा वर्मा ने प्रस्तुत किया।
celebrated कांति दिगम्बर साहू जी एवं आमंत्रित अतिथियों के द्वारा कक्षा नवमी में नव प्रवेशित एवं 10 वीं में अध्ययनरत बालिकाओं का तिलक लगाकर स्वागत किया गया ,साथ ही चॉकलेट खिलाकर मुँह मीठा कर निःशुल्क किताबों का वितरण किया गया।
celebrated कांति साहू जी मुख्य अतिथि की आसंदी से छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह छ ग शासन की एक महत्वाकांक्षी योजना है जिसके तहत कक्षा पहली से दसवीं तक पढ़ने वाले बालक, बालिकाओं को निःशुल्क किताब, शाला गणवेश, एवं साइकिल वितरण कर बालिका शिक्षा को बढ़ावा दिया जा रहा है।
आज बालिकाएं पढ़ लिख कर डॉक्टर, इंजीनियर, वैज्ञानिक, कलेक्टर आदि बनकर अपने साथ साथ अपने माता पिता , गुरुजनों और गांव, नगर का नाम रोशन कर रही है।
celebrated इंदिरा गाँधी, कल्पना चावला जैसे नाम इसके उदाहरण है। आप लोग भी अपने गुरुजनों के मार्गदर्शन में खूब पढ़ो, खूब खेलो और अपने साथ अपने माता पिता, गुरुजनों तथा गांव, नगर का नाम रोशन कर अपने स्वर्णिम भविष्य को सँवारने का काम करो।
सभा को सुखदेव साहू एल्डरमेन नगर पालिका परिषद बलौदाबाजार एवं संतोष यादव जिला अध्यक्ष कांग्रेस सेवादल ने भी छात्राओं को संबोधित करते हुए शिक्षा के महत्व को समझाते हुए कहा कि शिक्षा से व्यक्तित्व तथा चरित्र का निर्माण होता है ?
व्यक्ति की पहचान उसकी शिक्षा और व्यवहार से ही होती है।सभी सम्मानित अतिथियों एवं विद्यालय में कार्यरत गुरुजनों के द्वारा विद्यालय में पढ़ने वाले सभी बालिकाओं को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ देकर शुभ आशीष प्रदान किया गया।
कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ भूपेंद्र गिलहरे व्याख्याता एवं आभार प्रदर्शन संस्था के प्राचार्य श्री एन पी साहू ने किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से कांति दिगम्बर साहू अध्यक्ष शाला प्रबंधन समिति, सुखदेव साहू एल्डरमेन, पंकज मरैया ( गोल्डी) पार्षद, संतोष यादव जिला अध्यक्ष कांग्रेस सेवादल, दिगम्बर साहू ब्लॉक अध्यक्ष कांग्रेस सेवादल, कमलेश साहू पार्षद, गौतम यादव पार्षद, डिगेश्वरी नामदेव पार्षद एवं अध्यक्ष जनभागीदारी समिति मिनीमाता शास. कन्या महाविद्यालय, रवींद्र नामदेव पार्षद प्रतिनिधि, एन पी साहू प्राचार्य, वीणा शर्मा, डी एल साहू, रमा वर्मा, डॉ भूपेंद्र गिलहरे, प्रहलाद ध्रुव, मोहन सोनकर, मूलचंद बांधे, हेमंत वर्मा प्रमोद कुर्रे, वीरेंद्र राज सोनवानी,वीणा पाटकर, जीविका वर्मा, मौसमी मुखर्जी, अनिता बघेल, ज्योति ढीढी, ताराचंद बंजारे, दीपशिखा वर्मा, प्रतिभा मिश्रा, मंजुलता प्रजापति सहित बड़ी संख्या में विद्यालयीन छात्राएं उपस्थित रहे।