CBI सीबीआई ने अवैध रूप से जब्त किया कार्ति की बेटी का लैपटॉप: वकील

CBI

CBI कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम के घर की तलाशी

CBI  चेन्नई . CBI केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की ओर से शनिवार को चीनी वीजा मामले में कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम के घर की तलाशी के दौरान सांसद की बेटी के लैपटॉप जब्त किये जाने को लेकर परिजनों ने विरोध किया है।

 

 

 

CBI चिदंबरम के वकील का कहना है कि जांच एजेंसी की टीम ने सांसद की बेटी के लैपटॉप और आईपॉड को अवैध रूप से जब्त कर लिया।

शनिवार देर रात जारी एक बयान में अधिवक्ता जी.सरथ बाबू ने कहा, लैपटॉप और आईपॉड कार्ति की पुत्री की पढ़ाई-लिखाई से जुड़ा है। वह विश्वविद्यालय की छात्रा है।

ALSO READ : 10, Oranges : चेहरा को गोरा बना देगा संतरे का छिलका, इस चीज को मिलाकर करें इस्तेमाल

अधिवक्ता ने कहा, ”हमने सख्ती से इस कार्रवाई के खिलाफ आवाज उठाते हुए अदालत का रूख करेंगे।”

ALSO READ : https://jandhara24.com/news/105899/the-tanker-full-of-desi-ghee-broke-down-to-fill-in-the-pots-people-broke-for-many-hours

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU