Cattle smuggler arrested : स्कॉर्पियो में भरकर ले जा रहे 6 मवेशी जप्त
Cattle smuggler arrested : अंबागढ़ चौकी ! मवेशी तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान अंबागढ़ चौकी पुलिस को मवेशी तस्करी करते वाहन को घेराबंदी कर धर दबोचा गया।
Cattle smuggler arrested : थाना प्रभारी कार्तिकेश्वर जांगड़े से मिली जानकारी के अनुसार रात के अंधेरे में मवेशियों को स्कॉर्पियो में ठूंस ठूंस कर ले जाने की सूचना मुखबिर से मिली, तत्काल पुलिस कप्तान अक्षय कुमार व एसडीओपी अर्जुन कुर्रे सहित वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देश पर थाना प्रभारी कार्तिकेश्वर जांगड़े के द्वारा टीम गठित कर घेराबंदी करने के लिए नगर के हृदय स्थल राजीव गांधी चौक पर टीम मुस्तैद की गई !
Cattle smuggler arrested : इसी दौरान डोंगरगांव से अंबागढ़ चौकी की ओर आ रही एक काले रंग की स्कॉर्पियो को रोककर चालक को उतारकर गाड़ी चेक कराने कहने पर गाड़ी से उतर कर भागने का प्रयास किया, जिसे स्टाफ द्वारा पकड़ कर गाड़ी की तलाशी लेने पर गाड़ी के अंदर 6 नग दूध देने तथा कृषि कार्य योग्य गाय बछिए मिली, मवेशियों को परिवहन करने के संबंध में वाहन चालक से कागजात पेश करने कहा गया !
कागज ना दिखाने पर मौके से भागने लगा, पुलिस के अनुसार आरोपी का नाम मोहम्मद शाकिब शेख पिता रसुल्ला शेख उम्र 31 साल निवासी कामगार कॉलोन रोड नागपुर थाना जरिपटका नागपुर महाराष्ट्र बताया गया।
जप्त की गई वाहन क्रमांक एमएच 48 पी 1725 को जप्त किया गया, पुलिस पुलिस के अनुसार जप्त किया गया मवेशियों की कीमत लगभग जप्त पशुओं की कीमत लगभग 25 हजार तथा वाहन की कीमत लगभग 5 लाख आंकी गई है।
आरोपी के खिलाफ धारा विरुद्ध धारा 4, 6, 10 छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम एवं 11 डी ई एफ पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेएमएफसी कोर्ट अंबागढ़ चौकी पेश किया गया।