Gothans गोठानों में अव्यवस्था, गांव में रोका छेका अभियान फेल

Gothans

राजकुमार मल

Gothansखेतों एवं सड़कों पर घूम रहे मवेशी खुलेआम 

Gothans भाटापारा – ग्राम टेहका शासन द्वारा चलाया जा रहे रोका छेका अभियान प्लाप होते जा रही है।

Gothans गांव में किसान अपने खेतों में मवेशी से ज्यादा परेशान है मवेशी खुलेआम खेतों में जा रहे हैं जिससे फसल को नुकसान हो रहा है |

ALSO READ : SDM नवपदस्थ एसडीएम ने की पत्रकारों से सौजन्य मुलाकात

Gothans वही एक तरफ शासन ने लाखों करोड़ों खर्च कर सभी ग्राम पंचायत में गोठान का निर्माण करवाया, मगर गांव के गोठान में भी अव्यवस्था का आलम देखने को मिल रहा है कहीं पानी, चारा,सेड, की व्यवस्था ना होने के कारण मवेशी नहीं रह रहे हैं ।

Gothans वही गांव के किसान फसल को लेकर ज्यादा चिंतित है एक तरफ किसान अपनी फसलों को बचाने के लिए दिन रात मेहनत करते है।

पशुओं की सुरक्षा एवं सड़क दुर्घटना में कमी लाने के लिए राज्य सरकार ने रोका छेका अभियान की शुरुआत की थी जिसके तहत गोठनों में मवेशी को रखने की योजना है।

मवेशी बरसात के दिनों में सड़कों पर आकर बैठ जाते हैं जिससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है वहीं कई वाहन चालक दुर्घटना का शिकार हो चुके हैं।

ग्राम वासी एवं मवेशी मालिक की भी जिम्मेदारी होती है कि वह अपने मवेशी को बांध कर रखें जिससे किसानों की फसल को नुकसान न पहुंच सके मगर पंचायत प्रतिनिधि की उदासीनता के कारण अब तक चरवाहे की भी व्यवस्था नहीं हो पा रही है जिससे पशुओं सीधे खेतों पर जाकर नुकसान पहुंचा रहे हैं।

 

https://jandhara24.com/news/105532/former-prime-minister-shinzo-abe-died-at-the-age-of-67-keeping-in-view-the-incident-task-force-will-be-formed

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU