Calcutta High Court सीबीआई ने विधायक तापस साहा के घर मारा छापा

Calcutta High Court कोलकाता ! कलकत्ता उच्च न्यायालय की ओर से पश्चिम बंगाल में शिक्षा विभाग से जुड़े कैश-फॉर-जॉब्स मामले की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) दिए जाने के चार दिन के अंदर ही केंद्रीय जांच एजेंसी ने तृणमूल कांग्रेस के विधायक तापस साहा के घर पर छापा मारा।
https://jandhara24.com/news/153046/most-expensive-fish-in-the-world-only-one-fish-sold-for-more-than-2-crores/
Calcutta High Court सीबीआई की टीम ने शुक्रवार को तृणमूल विधायक साहा के घर और उनके घर से सटे पार्टी कार्यालय पर भी छापा मारा।
न्यायाधीश राजशेखर मांथा ने मंगलवार को सीबीआई जांच का आदेश सुनाया और साथ ही मामले को तत्काल पुलिस से सीबीआई को सौंपने का आदेश दिया।

Anniversary celebration : धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया प्रकाश विद्यालय बचेली में वार्षिकोत्सव समारोह
उल्लेखनीय है कि इससे पहले तृणमूल के तीन विधायकों को इस घोटाले के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया था।