Buy paddy धान खरीदी को लेकर गरमाई राजनीति
Buy paddy सक्ती ! छत्तीसगढ़ धान खरीदी को लेकर गरमाई राजनीति जिले के सहकारी संघ कर्मचारियों ने जेठा में अपनी 4 सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। धरना प्रदर्शन बुधवार से शुरू हुई थी जो आज तीसरे दिन भी जारी है।
Buy paddy जिलाध्यक्ष एकलव्य चंद्रा ने बताया कि विगत वर्ष की प्रोत्साहन राशि अभी तक समितियों को नही प्राप्त होना धान खरीदी प्रासंगिक व्यय की राशि को बढ़ाने की मांग सहित 72 घंटों का अनुबंध प्रमाण पत्र समितियों को दिलाने व सुखत का प्रावधान करने तथा जैजैपुर सहकारिता अधिकारी को हटाने सहित 4 सूत्री मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन की जा रही है !
Buy paddy धरना प्रदर्शन को लेकर छत्तीसगढ़ भाजपा किसान मोर्चा कोषाध्यक्ष ने कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते कहा की छत्तीसगढ़ में इस वर्ष किसानों को किसी भी तरह की धान बेचने में कोई समस्या न हो इसके लिए राज्य सरकार ने 1 नवम्बर से धान खरीदी शुरू की गई है , लेकिन सक्ति जिले के धान खरीदी प्रभारियों ने अपनी मांगों को लेकर धरने में बैठे हुए है।जिससे पूरे सक्ति जिले के 118 धान खरीदी केंद्रों में धान खरीदी पूरी तरह से बंद है , जबकि छत्तीसगढ़ में सक्ति जिले को धान का कटोरा कहा जाता है।
Buy paddy धान खरीदी प्रभारियों के धरने में चले जाने से किसानों को धान बेचने में काफी दिक्कत हो रहा है और खरीदी प्रभारियों द्वारा जो मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है यह जायज है क्योंकि जिन कर्मचारियों को 1 वर्ष से तनखा प्राप्त नहीं हुआ है वह अपना घर कैसे चलाएंगे सरकार को शीघ्र इनकी मांग पूरा करना चाहिए !