Airport एयरपोर्ट की तर्ज पर विकसित होंगे बस अड्डे

Airport

Airport  149 करोड़ रुपए की लागत से कायाकल्प शुरू

Airport  प्रयागराज । प्रयागराज में लगने जा रहे महाकुम्भ में सडक़ परिवहन और यात्रियों की सुविधाओं के लिए योगी सरकार ने बस अड्डों का कायाकल्प करना शुरू कर दिया है। कुम्भ नगरी प्रयागराज में जहाँ 2025 में अगला महाकुम्भ लगने जा रहा है। सरकार द्वारा शहर के रोडवेज के दो प्रमुख बस स्टेशन को 149 करोड़ की लागत से विकसित किया जा रही है।

Airport  प्रयागराज महाकुम्भ 2025 को दिव्य और भव्य बनाने के लिए योगी सरकार ने यहाँ पहुंचने वाले श्रद्धालुओं और यात्रियों को और बेहतर सुविधाएं देने जा रही है। इसी संकल्प के चलते प्रयागराज के दो प्रमुख बस अड्डों को 149 करोड़ की लागत से विकसित किया जाएगा। यूपी रोडवेज के प्रयागराज क्षेत्रीय प्रबंधक एमके त्रिवेदी के मुताबिक़ शहर के सिविल लाइन्स और जीरो रोड बस स्टेशन को पीपीपी मॉडल पर 149 करोड़ की लागत से विकसित किया जाएगा। सिविल लाइन्स रोडवेज बस स्टेशन को 110 करोड़ की लागत से विकसित किया जाएगा। इसी तरह शहर के जीरो रोड बस स्टेशन को 39 करोड़ की लागत से विकसित किया जाएगा। पीपीपी मॉडल पर इनका विकास किया जाएगा।

Airport   प्रयागराज  पीपीपी मॉडल पर विकसित किये जा रहे ये बस स्टेशन एयरपोर्ट की तर्ज पर विकसित होंगे। क्षेत्रीय प्रबंधक एमके त्रिवेदी के अनुसार बस स्टेशन के इस कायाकल्प में हवाई अड्डों की तरह ही यहां वीआईपी लाउंज बनाये जायेंगे। टिकट काउंटर भी नए लुक में होंगे। बस अड्डे के अन्दर ही शापिंग माल, शोरूम व दुकानें बनाई जायेंगी। यहीं पर होटल और रेस्टोरेंट की व्यवस्था भी होगी। इसके अलावा यात्रियों को फ्री वाई फाई की सुविधा भी होगी। बसों की आनलाइन लोकेशन देखने के लिए बड़ी स्क्रीन लगवाई जायेंगी साथ ही बसों की उपलब्धता के लिए डिजिटल बोर्ड भी बनेगें। बस अड्डो की निर्भरता बिजली पर कम करने के लिए सौर ऊर्जा के सोलर पैनल सेटअप भी लगाए जायेंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU