expressway बुंदेलखंड को मिलेगा विकास का एक्सप्रेस-वे

expressway

expressway मोदी करेंगे 12 जुलाई को उद्घाटन

expressway लखनऊ .उत्तर प्रदेश में विकास के मामले में पिछड़ेपन के शिकार रहे बुंदेलखंड क्षेत्र को राज्य की योगी सरकार ने तरक्की केexpressway  एक्सप्रेस वे की सौगात देने का दावा करते हुए कहा है कि 12 जुलाई को इस एक्सप्रेस वे के उद्घाटन के बाद इस इलाके में विकास की रफ्तार दोहरी हो जायेगी।

expressway प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अगले सप्ताह 12 जुलाई को राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में प्रदेश को एक और एक्सप्रेस-वे की सौगात देते हुए बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का लोकार्पण करेंगे। राज्य सरकार की ओर से बुधवार को मिली जानकारी के अनुसार बुंदेलखंड एक्सप्रेस -वे के मार्ग पर पड़ने वाले जालौन जिले के कैथेरी गांव में प्रधानमंत्री मोदी इस एक्सप्रेस-वे का लोकार्पण करेंगे।

बुंदेलखंड एक्सप्रेस -वे 28 महीने में बनकर तैयार हुआ है। चार लेन वाले बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का भविष्य में 6 लेन तक विस्तार हो सकता है। यह एक्सप्रेस वे प्रदेश के चित्रकूट, बांदा, हमीरपुर, महोबा, जालौन, औरैया और इटावा जिलों से होकर गुजरेगा। एक्सप्रेस-वे पर प्रवेश और निकासी के लिए कुल 13 स्थानों पर इंटरचेंज की सुविधा है। इसके आसपास सर्विस रोड का भी निर्माण किया जा रहा है। इसमें ट्रैफिक सुरक्षा के लिए एडवांस ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम की व्यवस्था की जा रही है।

also read : ब्रेकिंग vicepresident भाजपा के ओर से उप-राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बनाये जा सकते हैं नकवी

इस बारे में दी गयी आधिकारिक जानकारी के अनुसार इस एक्सप्रेस-वे पर लगभग 07 लाख वृक्ष लगाये जा रहे हैं। इस एक्सप्रेस-वे के निर्माण के दौरान 04 रेलवे ओवर ब्रिज आैर 14 बड़े रेलपुलों का निर्माण हुआ है। इस पर 06 टोल प्लाजा, 7 रैंप प्लाजा, 293 लघु सेतु, 19 फ्लाई ओवर औऱ 224 अंडरपास का निर्माण हुआ है। सरकार का दावा है कि परियोजना में न्यूनतम निविदा, अनुमानित लागत से 12.72 फीसदी कम हुई।

also read : https://jandhara24.com/news/105027/chief-minister-eknath-shindes-wife-plays-drums-to-welcome-him-at-home-watch-video/

इससे इसका निर्माण कराने वाली एजेंसी यूपीडा को लगभग 1132 करोड़ रुपये का लाभ हुआ है। बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के किनारे बांदा औऱ जालौन में इंडस्ट्रियल कॉरिडोर बनाने की कार्यवाही शुरु कर दी गयी है। गौरतलब है कि बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे परियोजना का शिलान्यास 29 फरवरी, 2020 को प्रधानमंत्री मोदी ने किया था।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU