रमेश गुप्ता
BSP के यूनियन चुनाव में इस बार बीएमएस का लहराया परचम
BSP भिलाई ! भिलाई इस्पात संयंत्र के यूनियन चुनाव में इस बार बीएमएस का परचम लहराया । इंटक को जहा दूसरे व सीटू को तीसरे स्थान पर संतोष करना पड़ा है l मतगणना स्थल की गई वीडियोग्राफी
चुनाव अधिकारी एवं डिप्टी सीएलसी आरके पुरोहित की निगरानी में वोटों की गिनती हुई।
also read : MUMBAI : मुंबई के लिए मराठियों के योगदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता : शिंदे
BSP मतगणना प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई गई ताकि किसी तरह का आरोप न लग सके। निष्पक्ष मतगणना के लिए चुनाव अधिकारी ने खुद मतगणना कर्मियों की तैनाती की गई है। चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है। बीएसपी प्रबंधन की तरफ से भी ड्यूटी लगाई गई है।
जानिए किसे कितना वोट मिला
3582: बीएमएस
3132 : इंटक गठबंधन
2977: सीटू
1083: बीएसपी वर्कर्स यूनियन
296: एचएमएस
61: एटक
377: लोइमू
34: एक्टू
21: एसडब्ल्यूयू