You are currently viewing BSP के यूनियन चुनाव में इस बार बीएमएस का लहराया परचम, जानिए किसे कितना मिला वोट
BSP के यूनियन चुनाव में इस बार बीएमएस का लहराया परचम, जानिए किसे कितना मिला वोट

BSP के यूनियन चुनाव में इस बार बीएमएस का लहराया परचम, जानिए किसे कितना मिला वोट

रमेश गुप्ता

BSP के यूनियन चुनाव में इस बार बीएमएस का लहराया परचम

BSP भिलाई ! भिलाई इस्पात संयंत्र के यूनियन चुनाव में इस बार बीएमएस का परचम लहराया । इंटक को जहा दूसरे व सीटू को तीसरे स्थान पर संतोष करना पड़ा है l मतगणना स्थल की गई वीडियोग्राफी
चुनाव अधिकारी एवं डिप्टी सीएलसी आरके पुरोहित की निगरानी में वोटों की गिनती हुई।

also read : MUMBAI : मुंबई के लिए मराठियों के योगदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता : शिंदे

BSP मतगणना प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई गई ताकि किसी तरह का आरोप न लग सके। निष्पक्ष मतगणना के लिए चुनाव अधिकारी ने खुद मतगणना कर्मियों की तैनाती की गई है। चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है। बीएसपी प्रबंधन की तरफ से भी ड्यूटी लगाई गई है।

 

जानिए किसे कितना वोट मिला
3582: बीएमएस
3132 : इंटक गठबंधन
2977: सीटू
1083: बीएसपी वर्कर्स यूनियन
296: एचएमएस
61: एटक
377: लोइमू
34: एक्टू
21: एसडब्ल्यूयू

also read : https://jandhara24.com/news/107339/cbse-result-2022-class-12th-class-12th-result-can-be-seen-on-this-website-cbseresults-nic-in/

Leave a Reply