BSP Street : मौत की दावत दे रही सड़क की हालत देख कर आप भी चौंक जायेंगे, जानिए क्या है माजरा, पढ़िए पूरी खबर

BSP Street :

BSP Street : बीएसपी की सड़क दे रही है मौत को निमंत्रण

BSP Street : दल्ली राजहरा -काफी लंबे समय से महामाया सड़क मार्ग की मरम्मत नहीं किए जाने की वजह से यह मार्ग की हालत बदतर हो गई है सड़क में गड्ढे हो गए हैं वहीं गीट्टियां उखड़ गई है !

जिससे सड़क की हालत ज्यादा खराब हो गई है सड़क में आवागमन में हो रही परेशानियों को देखते हुए लोगों ने महामाया सड़क की शीघ्र मरम्मत की मांग बीएसपी प्रशासन से की है।

मिली जानकारी के अनुसार बीएसपी द्वारा महामाया माइंस से आयरन ओर निकालने का कार्य सन 1971 से प्रारंभ किया लगभग 22 किलोमीटर दूर महामाया तक पहुंचने के लिए सड़क मार्ग बनाया गया था तब से बीएसपी के लिए आयरन की ढुलाई ट्रक टिप्पर द्वारा लगातार हो रही है !

also read : BSP Street : मौत की दावत दे रही सड़क की हालत देख कर आप भी चौंक जायेंगे, जानिए क्या है माजरा, पढ़िए पूरी खबर

प्रतिदिन बड़ी संख्या में ट्रक टिप्पर और हाईवा दिनभर आयरन भरकर दल्ली राजहरा माइंस पहुंचती हैं। लोगों ने बताया कि रोजाना हजारों टन आयरन और ट्रक टिप्पर हाईवा में ढुलाई करते रहने से सड़क की हालत जल्दी ही खराब हो गई है।

महामाया सड़क मार्ग पर ही नारा टोला कोटा गांव अन्य गांव बसे हुए हैं जहां के निवासी जरूरत के सामानों के लिए दल्ली राजहरा पर निर्भर हैं इसलिए प्रतिदिन साइकिल या वाहनों से दल्ली राजहरा आना-जाना पड़ता हैं लेकिन सड़क की खस्ता हालत की वजह से कई तरह की परेशानियां उठाने को मजबूर हैं।

सड़क पर आने जाने वाले लोगों ने कहा कि सड़क में उबड़ खाबड़ और गड्ढे हो जाने के कारण दोपहिया चलाना बेहद मुश्किल हो गया है बार-बार हाई वा ट्रक टिप्पर जैसी भारी वाहन चलते रहने से गड्ढे और कीचड़ से भरे सड़क को पार करना मुश्किल हो गया है और हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।

वहीं दूसरी और ट्रक टिप्पर चालक ज्यादा फेरे लगाने के चक्कर में काफी तेज गाड़ी चलाते हैं और ज्यादा स्पीड से छोटी दुपहिया चालकों कार टैक्सियों को ठोक देते हैं इस तरह की घटनाएं अनेकों बार हो चुकी है !

इसी तरह महामाया क्षेत्र में महामाया देवी मंदिर कोटा गांव में पहाड़ी देवी का मंदिर होने से प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु और पर्यटक छोटी सवारी वाहनों से महामाया और कोटा गांव आते हैं जिसके कारण त्यौहार या पर्व के अवसर पर सड़क पर आवागमन काफी बढ़ जाता है, लेकिन खराब सड़क के वजह से सभी लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है !

लोगों ने बताया कि हालांकि सड़क की मरम्मत कभी-कभी होती है लेकिन प्रतिदिन बड़ी संख्या में भारी वाहनों के चलते रहने से सड़क जल्दी ही खराब हो जाती है।

बारिश के दिनों में सड़क इतनी खराब हो जाती है कि दल्ली राजहरा महामाया सड़क मार्ग पर हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है इन सभी समस्याओं को देखते हुए महामाया सड़क मार्ग की मरम्मत किया जाना जरूरी है, ताकि लोगों को सड़क के गड्ढे कीचड़ से मुक्ति मिल सके और आवागमन में परेशानी नहीं उठानी पड़े।

also read : https://jandhara24.com/news/107339/cbse-result-2022-class-12th-class-12th-result-can-be-seen-on-this-website-cbseresults-nic-in/

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU