BSP Manager बीएसपी प्रबंधक की कुम्भकरणीय नींद से जनता परेशान ,सड़क का हाल बेहाल

BSP Manager

BSP Manager बीएसपी प्रबंधक की कुम्भकरणीय नींद से जनता परेशान , सड़क का हाल बेहाल

BSP Manager दल्ली राजहरा -काफी समय से मरम्मत कार्य नहीं किए जाने से पुलिस थाना भवन से निर्मला स्कूल जाने वाली सड़क का हाल बेहाल हो गया है थाना परिषद के बाहर रोड में पानी भर गया है वहीं सड़क से आने जाने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है !

https://jandhara24.com/news/114278/bjp-mission-2023-chhattisgarh-will-embark-on-a-new-pattern-regarding-election-preparations-bjp-know-bjp-initiative-campaign-launched/.

BSP Manager मिली जानकारी के अनुसार पुलिस थाना बीएसपी हॉस्पिटल और निर्मला स्कूल की ओर जाने वाली सड़क बीएसपी टाउनशिप के अंतर्गत आने की वजह से इस सड़क की मरम्मत रखरखाव की जिम्मेदारी बीएसपी प्रशासन की है लेकिन बीएसपी प्रशासन द्वारा टाउनशिप की मूलभूत समस्याओं के समाधान को लेकर बेहद लापरवाह बना हुआ है स्थानीय लोगों द्वारा निर्मला स्कूल जाने वाली बीएसपी सड़क की मरम्मत की मांग किए जाने के बाद भी आज तक सड़क की मरम्मत का काम शुरू नहीं किया गया है ! सड़क की हालत दिनों दिन खराब होती जा रही है बीएसपी हॉस्पिटल और निर्मला स्कूल के आसपास रहने वाले लोगों ने बताया कि इस रोड में लंबे समय से मरम्मत न होने से काफी गड्ढे हो गए हैं और बारिश के दिनों में सभी गड्ढों में पानी भर जाता है जिसे सड़क में आवागमन काफी मुश्किल हो जाता है इस रोड में ही पुलिस थाना बनाया गया है !

BSP Manager जहां प्रतिदिन सैकड़ों लोग छोटी बड़ी शिकायत समस्याओं की रिपोर्ट लिखवाने थाने पहुंचते रहते हैं जिसके कारण सड़क में भारी आवागमन रहता है वही निर्मला स्कूल और हॉस्पिटल सेक्टर के निवासी के अलावा चिखलाकसा पंचायत के निवासी प्रतिदिन बड़ी संख्या में इसी सड़क से वाहन सहित आना-जाना करते हैं लेकिन सड़क में गड्ढे और पानी के कारण हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है वहीं सड़क के दूसरी ओर बीएसपी हॉस्पिटल की लंबी बाउंड्रीवाल है जहां कुछ साल पहले भी पानी भरे रहने के कारण बाउंड्री वाल भरभरा कर गिर चुकी है !

BSP Manager सड़क में पानी भरे रहने से दुबारा निर्मित दीवाल के फिर से गिरने की आशंका बनी हुई है जबकि सड़क से प्रतिदिन हजारों स्कूली बच्चे निर्मला स्कूल आते जाते हैं दीवार के गिरने से बच्चों को बड़ा खतरा पैदा हो सकता है उक्त सभी जन धन की हानि को देखते हुए लोगों ने बीएसपी प्रशासन से पानी और गड्ढे से भरे सड़क की मरम्मत शीघ्र किए जाने की मांग कई बार किया लेकिन बीएसपी प्रशासन कुंभकरण की नींद से अब तक जाग नहीं पाया है शायद किसी अनहोनी घटना घटित होने के बाद ही बीएसपी प्रशासन को होश आएगा बीएसपी प्रशासन के गैर जिम्मेदाराना रवैया से लोगों में काफी असंतोष है !

BSP Manager टाउनशिप के कार्यों में भी बाधा डाल रही बीएसपी प्रबंधक एक तरफ नगर पालिका अध्यक्ष के द्वारा शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है वहीं दूसरी तरफ बीएसपी प्रबंधक के द्वारा टाउनशिप की समस्याओं का निराकरण करने के लिए समय नहीं है टाउनशिप की जनता के साथ सौतेला व्यवहार कर रहे बीएसपी प्रबंधक जनता की सुविधाओं को नहीं रखते ध्यान जनता में आक्रोश व्यक्त किया है !

Sai Sanjeevani Hospital : मानवता की सेवा में सत्य सांई संजीवनी अस्पताल है बेमिसाल: मुख्यमंत्री बघेल

वर्जन

जब एक पत्रकार के द्वारा बीएसपी के महाप्रबंधक समीर स्वरूप से फोन के माध्यम से बात की गई तो उनके द्वारा बड़े गंदे ढंग से कहा गया कि मैं अभी कोई वर्जन नहीं दे सकता मुझे अभी किसी प्रकार कि बात नहीं करना है !
बीएसपी महाप्रबंधक
समीर स्वरूप

बीएसपी प्रबंधक की निष्क्रियता को देख जानता आक्रोश में है टाउनशिप प्रबंधक की कुंभकरण की नींद से बाहर आने के लिए जनता जल्द करेगी आंदोलन
प्रतिमा नायक
पार्षद वार्ड क्रमांक 23

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU