BSP Bhilai बीएसपी सेक्टर-6 सोसाइटी में अंतरित जमा लाभांश और ब्याज की राशि का वितरण 10 से 

BSP Bhilai

रमेश गुप्ता

BSP Bhilai बीएसपी सेक्टर-6 सोसाइटी

BSP Bhilai भिलाई। बीएसपी कर्मियों की इस्पात कर्मचारी को ऑपरेटिव क्रेडिट सोसायटी लिमिटेड सेक्टर- 6 में सभी सदस्यों को प्रतिवर्षानुसार उनके खाते में अंतरित वित्त वर्ष 2020-21 का जमा लाभांश एवं वित्त वर्ष 2021-22 के ब्याज की राशि का वितरण 10 अक्टूबर से शुरू हो रहा है।

BSP Bhilai सोसाइटी के अध्यक्ष बृज बिहारी मिश्र ने बताया कि सदस्यों को राशि का वितरण फरवरी 2023 तक नकद भुगतान के रूप मे मुख्य शाखा सहित समस्त शाखाओं  में कार्यालयीन समय पर किया जाएगा।

BSP Bhilai संस्था से जुड़े सभी सदस्य संबंधित शाखा से अपनी राशि प्राप्त कर सकते हैं। एक अन्य जानकारी में उहोंने  बताया कि संस्था सदस्यों के हितार्थ कार्य करते हुए वर्तमान संचालक मंडल के द्वारा त्वरित ऋण प्रदान करने हेतु नियमित ऋण 5 लाख तक की पॉलिसी बंधकनामा की अनिवार्यता को समाप्त कर दिया गया है,अब सदस्य बिना  कोई बीमा पालिसी  बंधक(मोटगेज)किए ₹5 लाख तक नियमित  ऋण  ले सकते  हैं..!

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU