2022 : BSF में काम करने वालों के लिए हर जगह चैलेंज,उसे स्वीकार कर पूरा करना बखूबी जानती है  : IG

BSF

रमेश गुप्ता

BSF उग्रवाद, कश्मीर के आतंकवाद का सामना

BSF  भिलाई .. 30 जून को, इन्दराज सिंह, महानिरीक्षक ने रिसाली स्थित सीमांत मुख्यालय BSF  सीमा सुरक्षा बल भिलाई के नये महानिरीक्षक का पदभार संभाला।इन्दराज सिंह, महानिरीक्षक सीमा सुरक्षा बल ने 1986 में सीमा सुरक्षा बल में अधिकारी के रूप में अपनी सेवाएं शुरू किया और अपने 36 वर्ष के सेवाकाल के दौरान इन्दराज सिंह, महानिरीक्षक सी० सु० बल ने पंजाब के आतंकवाद, नार्थ ईस्ट के दुर्गम इलाके के उग्रवाद, कश्मीर के आतंकवाद का सामना करने के साथ-साथ राष्ट्रीय सुरक्षागार्ड, भारत-बांग्लादेशबार्डर,भारत-पाकिस्तान बार्डर और बल मुख्यालय में अपनी
उत्कृष्ट सेवाएं दे चुके हैं।

ALSO READ : 2022 becoming सुशील शर्मा को मंडी अध्यक्ष बनने पर हार्दिक बधाई

BSF इन्दराज सिंह, महानिरीक्षक का मानना है कि सीमा सुरक्षा बल को अपना काम करने के लिए स्थानीय लोगों का विश्वास सबसे पहले जीतना जरूरी है।

BSF सीमा सुरक्षा बल में काम करने वालों के लिए चैलेंज हर जगह है लेकिन चैलेंज को स्वीकार कर उसे पूरा करना सीमा सुरक्षा बल बखूबी जानती है।

BSF यही वजह हैं कि देश की आंतरिक सुरक्षा की जिम्मेदारी भी सीमा सुरक्षा बल के कंधों पर काफी ज्यादा है ।

https://jandhara24.com/news/103971/cm-bhupesh-baghel-returned-from-3-day-korea-tour-gave-this-statement-on-the-fall-of-maharashtra-government/

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU