Breaking News- दिल्ली-NCR की सड़कें फिर बारिश से लबालब, UP-MP और राजस्थान समेत इन राज्यों में अलर्ट

Breaking News

Breaking News- दिल्ली-NCR की सड़कें फिर बारिश से लबालब, UP-MP और राजस्थान समेत इन राज्यों में अलर्ट

नई दिल्ली। मानसून भले ही सूखा सूखा निकल गया, लेकिन पश्चिमी विक्षोभ के दबाव के चलते हो रही बारिश दो दिनों से दिल्ली एनसीआर समेत देश के कई हिस्सों को खूब भिगो रही है. रविवार की सुबह करीब तीन बजे से बारिश बंद तो है, लेकिन मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक दोपहर में एक बार फिर पूरे एनसीआर में या फिर यहां कुछेक इलाकों में झमाझम हो सकती है. इसी प्रकार उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश समेत देश के कई अन्य हिस्सों में आज फिर भारी बारिश का अलर्ट है. दिल्ली और एनसीआर की सड़कों पर जगह जगह जलभराव की स्थिति को देखते हुए संबंधित क्षेत्र की पुलिस ने तो विधिवत ट्रैफिक अलर्ट भी जारी किया है.

आईएमडी ने रविवार को दिल्ली महानगर में अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ आसमान में सामान्य रूप से बादल छाए रहने का अनुमान जताया है. आईएमडी के एक अधिकारी ने कहा कि रविवार को दिल्ली का अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 24 और 21 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा.स्काईमेट के मुताबिक जयपुर मौसम केंद्र के प्रभारी राधेश्याम शर्मा ने बताया कि वायुमंडल की ऊपरी स्तह पर एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है.

इस विक्षोभ के चलते आगामी 48 घंटों में पूर्वी राजस्थान के ज्यादातर भागों में बारिश की संभावना है. इस दौरान जयपुर, भरतपुर संभाग के कुछ जिलों में मध्यम से तेज बारिश हो सकती है. यहां कई इलाकों में अति भारी बारिश की भी संभावना है. उन्होंने बताया कि राज्य के पश्चिमी भाग के बीकानेर और जोधपुर संभाग में आगामी दो तीन दिनों में बादलों की आवाजाही बनी रहेगी. कहीं-कहीं छिटपुट और कहीं भारी बारिश भी हो सकती है.

मुंबई को राहत के आसार नहीं

मुंबई में अभी फिलहाल बारिश से राहत के आसार नहीं है. मौसम विभाग के मुताबिक मुंबई में शुक्रवार से बारिश हो रही है. कभी धीमी तो कभी तेज बारिश रविवार को भी जारी रहेगी. मौसम विभाग ने मुंबई में अगले 48 घंटे के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. बता दें कि तीन दिन की बारिश में ही मुंबई के निचले इलाके जलमग्न हो चुके हैं. कई इलाकों को खाली कराने तक की नौबत आ गई है.

उत्तराखंड में बर्फबारी शुरू

सर्दियां अभी दूर हैं, लेकिन उत्तराखंड की पहाड़ियों पर अभी से बर्फ गिरने लगी है. पिथौरागढ़ में पहाड़ ही नहीं खेतों में भी खूब बर्फ गिरी है. इसी प्रकार पंचाचुली से लेकर राजरंभा और हंसलिंग की चोटियों पर केवल बर्फ ही बर्फ नजर आ रही है. व्यास घाटी के ओम पर्वत से लेकर आदि कैलाश और नाभी समेत कई गांवों में खूब बर्फबारी हुई है.

पुलिस ने जारी किया ट्रैफिक अलर्ट

भारी बारिश के चलते दिल्ली एनसीआर में जगह जगह जलभराव और उत्तराखंड में लैंड स्लाइड को देखते हुए संबंधित इलाकों की पुलिस ने अलर्ट जारी किया है. उत्तराखंड की पुलिस ने साफ तौर पर कहा है कि संभल कर यात्रा का प्लान बनाएं. इसी प्रकार दिल्ली पुलिस ने जलभराव वाले स्थानों की लिस्ट जारी की है. वाहन चालकों और यात्रियों को यात्रा पर निकलने से पहले इस लिस्ट को देख लेने की अपील की है. इसी प्रकार गाजियाबाद, नोएडा और गुरुग्राम पुलिस ने भी लोगों से बारिश के दौरान सड़क पर संभल कर निकलने के लिए आगाह किया है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU